उत्तराखंड में सितंबर में होंगे छात्रसंघ चुनाव, हर ब्लॉक में खुुलेगा एक डिग्री कॉलेज

हल्द्वानी। उत्तराखंड के हर ब्लॉक में एक डिग्री कॉलेज खोलने का लक्ष्य रखा गया है। उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत आज हल्द्वानी पहुंचे। जहां उन्होंने कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने कहा नई शिक्षा के तहत उच्च शिक्षा में प्रदेश सरकार बेहतर काम कर रही है। जिस पर काम शुरू कर दिया गया है।
हर डिग्री कालेज में होगी एक योगा टीचर की नियुक्ति
उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने कहा प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेज में एक-एक योगा शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा प्रदेश के 20 कॉलेजों को मॉडल कॉलेज बनाया जा रहा है। जिनको 20 करोड़ों रुपए देकर आधुनिक लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास इसके अलावा फर्नीचर सहित अन्य व्यवस्थाओं सै लैस किया जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेज में 180 दिन की पढ़ाई अनिवार्य कर दी गई है। साथ ही छात्र संघ चुनाव को सितंबर माह में कराये जाने का भी फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में एक ही दिन छात्रसंघ चुनाव होंगे। https://sarthakpahal.com/
राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य
उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने कहा पिछले वित्तीय वर्ष में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में 700 करोड़ खर्च किए गए। जिसमें कॉलेजों के बिल्डिंग, प्रोफेसरों की नियुक्ति की गई। उन्होंने कहा उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू किया गया है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार लगातार बेहतर काम कर रही है। जिसका लाभ उत्तराखंड के युवाओं को मिल रहा है।