AMU छात्रावास में हिंदू छात्र की पिटाई, पैरों पर गिराकर रगड़वाई नाक, देते रहे गालियां
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में हिंदू युवक की गैर समुदाय के युवकों ने जमकर पिटाई कर दी। वे ताबड़तोड़ युवक पर बेल्ट बरसाते रहे, युवक को गिराकर अपने पैरों पर नाक भी रगड़वाई। पिटाई से युवक चीखता रहा, माफी भी मांगता रहा, इसके बावजूद आरोपियों का दिल नहीं पसीजा। मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला सुलेमान हॉस्टल का है। विश्वविद्यालय इंतजामिया ने मामले की जांच कराने की बात कही है। घटना एक महीने पहले की बताई जा रही है, जिसका वायरल वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ छात्र युवक की बेल्ट से पिटाई करते दिख रहे हैं।
शराब पीने से मना किया तो कर दी पिटाई
पीड़ित छात्र ने बताया कि ‘मेरा नाम आकाश है। मैं महेशपुर गांव का रहने वाला हूं। AMU के छात्र नेता फरमान मुझे शराब पीने के लिए कह रहे थे, मैंने मना किया तो वह गुस्सा हो गए। एक दिन मुझे अपनी गाड़ी में बैठाकर एएमयू के सुलेमान हॉस्टल में ले गए। उस समय वहां 10 से 12 अन्य लड़के भी मौजूद थे। उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट की। पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने आरोपियों के साथ मुझे भी थाने के हवालात में बंद कर लिया। मैंने पुलिस को बताया कि मेरी गलती नहीं है, तो रात आठ बजे पुलिस ने मुझे छोड़ दिया गया। इसके बाद आरोपियों को भी छोड़ दिया गया। मेरे साथ बहुत मारपीट की गई। वीडियो भी बनाई। मुझसे पैर भी पकड़वाए। बोल रहे थे कि तू हिंदू है। मुझे लगातार धमकी दे रहे हैं’। https://sarthakpahal.com/
अधिकारी बोले- जांच जारी होगी कार्रवाई
AMU के प्रॉक्टर प्रो. वसील अली ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसमें यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि यह किस जगह का वीडियो है। जांच के आधार पर यूनिवर्सिटी के नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सीओ थर्ड अशोक कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो पुलिस को मिला है। इसमें एक महीने पहले विवाद हुआ था। पीड़ित की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। अगर, पीड़ित तहरीर देगा तो मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दूसरी बात यह है कि जो मारपीट कर रहे हैं, वह कौन लोग हैं, जिनके साथ मारपीट हो रही है वह कौन है, इन सबकी जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है। अगर यह घटना एएमयू कैंपस की है। इसमें कैंपस का कोई छात्र शामिल है तो विवि के कानून के हिसाब से उस पर कार्रवाई की जाएगी।
करणी सेना बोली- कार्रवाई न हुई तो होगा आंदोलन
करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि हिंदू युवक के साथ AMU के छात्र युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं। उसे पीट रहे हैं। यह बेहद शर्मनाक है। अगर पुलिस ने जल्दी कार्रवाई नहीं की, तो करणी सेना खुद कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगी। आंदोलन किया जाएगा।
फरमान और आकाश विवि के छात्र नहीं
सिविल लाइन सीओ अशोक कुमार का कहना है कि आकाश और राहुल उर्फ फरमान में विवाद को लेकर थाना क्वारसी में सूचना दी गई थी। यदि आकाश द्वारा कोई तहरीर अब दी जाती है तो मामले में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। राहुल और आकाश एएमयू के छात्र नहीं हैं।