देहरादून। तीन माह पूर्व फेसबुक पर की गई एक टिप्पणी जय श्री राम के नारे से नाराज मुस्लिम समुदाय के 20 से अधिक लड़कों ने SGRR कालेज के छात्र अमन भंडारी को गुरुवार शाम पटेल नगर के लालपुल के पास छात्र को पकड़कर उस पर पेचकस, छुरी, चाकू और अन्य धारदार हथियारों से उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। छात्र को तुरंत पास के ही इंद्रेश अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस बर्बरतापूर्ण घटना से आसपास तनाव का माहौल बना हुआ है। सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंच गये हैं। पुलिस ने मामले की नजाकत को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
फेसबुक पर जय श्रीराम लिखने को लेकर हुआ था विवाद
घटना पटेल नगर थाना क्षेत्र के इंद्रेश हॉस्पिटल के पास लालपुल की है। पटेल नगर इंस्पेक्टर सूर्य भूषण नेगी के अनुसार अमन भंडारी SGRR कालेज का छात्र जो सरस्वती विहार में रहता है। अमन ने तीन माह पहले सोशल मीडिया अकाउंट पर जय श्री राम का नारा लिख दिया था। मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामला शांत करा दिया था। अमन भंडारी ने जो पोस्ट लिखी थी, उसने माफीनामा भी लिख कर दे दिया था, लेकिन फिर भी उसे दूसरे समुदाय के लोगों की तरफ से धमकियां मिल रही थीं।
20 से ज्यादा युवाओं ने किया हमला
गुरुवार शाम को जब अमन भंडारी जब स्कूटी से लालपुर से इंद्रेश अस्पताल की तरफ जा रहा था, तभी 20-25 युवकों ने उसे घेर लिया और धारदार हथियार चाकू, छुरी, पेचकस से मारपीट शुरू कर दी। लहूलुहान अमन भंडारी को आसपास के लोगों ने मुश्किल से पास में स्थित इंद्रेश अस्पताल पहुंचाया, जहां उसके सिर पर करीब 27 टांके लगे हैं। अमन को ICU में रखा गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। https://sarthakpahal.com/
पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुटी
खबर पता चलते ही हिंदू संगठन के कई युवक इंद्रेश हॉस्पिटल के बाहर पहुंच गये और सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। संभावित तनाव को देखते हुए आसपास इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी जा रही थी और वहीं दूसरी तरफ पुलिस आरोपियों की घर पकड़ में जुटी है। जानकारी के मुताबिक आरोपी गांधीग्राम और मेंहूवाला क्षेत्र के रहने वाले हैं और इनमें से कुछ को पुलिस हिरासत में भी ले चुकी है। अमन के पक्ष में आए लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए अल्टीमेटम दिया है। अमन की बहन ने फैजल, सोहेब, अरशद सहित अन्य कई लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।