10 हज़ार से कम कीमत वाले स्मार्टफोन के साथ मोटोरोला ने बाजार में मचाई धूम

नई दिल्ली। भारत में 5G स्मार्टफोन के सबसे अच्छे ब्रांड, मोटोरोला ने आज ‘जी सीरीज़’ फ्रेंचाइजी में अपने बिल्कुल नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन, moto g14 को लॉन्च करने की घोषणा की। बेहद प्रीमियम डिज़ाइन वाला यह स्मार्टफोन बहुत ज्यादा आकर्षक और हल्का है, जो निश्चित तौर पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगा। इसका पिछला पैनल दिखने में शानदार ऐक्रेलिक ग्लास सामग्री (PMMA) से बना है, जो इस डिवाइस को अपने सेग्मेंट में सबसे अलग बनाता है। इसके अलावा, इस महीने के अंत तक यह डिवाइस वीगन लेदर फिनिश में भी उपलब्ध होगा, जो इस सेगमेंट में पहली बार हो रहा है।
लॉन्च के मौके पर प्रशांत मणि, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, – मोटोरोला एशिया पैसिफिक, ने कहा, “हमें ‘gसीरीज़’ फ्रेंचाइजी में अपनी नई पेशकश, moto g14 के लॉन्च की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। हम अपने g सीरीज़ स्मार्टफोन के जरिए बेहद किफायती मूल्य पर शानदार फीचर्स वाले प्रीमियम स्मार्टफोन को सभी के लिए सुलभ बना रहे हैं, और इस तरह हम मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले भारतीय ग्राहकों की बढ़ती मांगों को पूरा कर रहे हैं। https://sarthakpahal.com/