उत्तराखंडबड़ी खबरसामाजिकस्वास्थ्य

चमोली में देर रात मकान के ऊपर गिरने से सात लोग दबे, दो लोगों की मौत, कोठार गांव में बादल फटा

Listen to this article

चमोली। जोशीमठ विकासखंड के हेलंग में कल देर रात एक आवासीय मकान ढह गया है, जिसमें 7 लोग दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तीन लोगों का रेस्क्यू कर लिया है, जबकि, बाकी लोगों के मलबे में फंसे होने की सूचना है। उधर, यमकेश्वर ब्लाक के कोठार गांव में बादल फटने से तीन मकानों को नुकसान पहुंचा है। लोगों को पंचायत भवन में शिफ्ट किया गया। घटना की सूचना आपदा कंट्रोल रूम को सूचित कर दिया गया है।

चमोली पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल के मुताबिक, जोशीमठ विकासखंड के हेलंग में क्रशर प्लांट के पास एक देर रात आवासीय मकान पर मलबा आने के कारण मकान दब गया। जिसमें 7 लोग दब गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया है। जो सर्चिंग और रेस्क्यू अभियान चला रही है। अभी तक 2 महिला और 1 पुरुष का रेस्क्यू कर लिया गया है, जिन्हें एंबुलेंस से सीएचसी जोशीमठ भेज दिया गया है। अभी भी 4 लोग मलबे में फंसे हैं। एसडीआरएफ द्वारा विषम परिस्थितियों में रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में कंक्रीट की छतों को काटकर तीन लोगों को घायलावस्था में रेस्क्यू कर तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। https://sarthakpahal.com/

यमकेश्वर ब्लाक के कोठार गांव में बादल फटा


ग्राम प्रधान नीरज पटाल के अनुसार यमकेश्वर ब्लाक के कोठार गांव में 13 अगस्त की रात को बादल फटा था। बादल फटने से जहां एक ओर पेयजल लाइन ध्वस्त हो गयी है, वहीं लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। लोगों को एक दो किलोमीटर दूर जाकर घर जाना पड़ रहा है।

तीन मकान खाली कराए गये
बादल फटने से ऐहतियात के तौर पर तीन मकान में रह रहे लोगों को हटाकर पंचायत भवन में शिफ्ट किया गया है। बादल फटने से सुरेंद्र पुत्र संतराम, धीरज सिंह पुत्र रोशन सिंह और रतन चंद्र पुत्र फूल चंद्र का मकान के आगे का हिस्सा पूरी तरह ढह गया है। आपदा की सूचना आपदा कंट्रोल रूप में कर दी गयी थी। सूचना पर पटवारी साहब मौके पर पहुंचे थे और मुआयना करके चले गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button