
नई दिल्ली, 17 मई। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना का शुक्रवार को एक वीडियो सामने आया है. 52 सेकेंड के इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह CM हाउस का है. वीडियो में मालीवाल मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा कर्मचारियों से बहस करती नजर आ रही हैं.
सोमवार यानी 13 मई को मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार ने मालीवाल पर कथित तौर पर हमला किया था. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को एफआईआर दर्ज की है और बिभव को आरोपी बनाया है. वीडियो सामने आने के बाद मालीवाल ने बिना किसी का नाम लिए एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ”हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं.” क्या है वीडियो मेंः कथित वीडियो में मालीवाल को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया है और पुलिस कर्मियों के आने तक इंतजार करेंगी. वह आगे कह रही हैं, “मैं गंजा को नहीं छोड़ूंगी. मैं सब बताऊंगी. मुझे अपने डीसीपी से बात करने दीजिए.” वह सुरक्षाकर्मी को चेतावनी देते हुए कहती है कि अगर उसने उसे छुआ तो वह उसे नौकरी से बर्खास्त कर देगी. https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
वीडियो सामने आने के बाद मालीवाल ने कहा
स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है, “हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. बिना किसी संदर्भ के अपने लोगों से ट्वीट और वीडियो शेयर करवाकर वह सोचता है कि वह इस अपराध को करके खुद को बचा सकता है. किसी की पिटाई का वीडियो कौन बनाता है? घर के सीसीटीवी फुटेज आते ही सच्चाई सबके सामने आ जाएगी. जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है. एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी.” https://sarthakpahal.com/
जांच के लिए CM हाउस पहुंची फोरेंसिक टीम
स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में फोरेंसिक टीम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची है. टीम घटना स्थल की जांच कर रही है. गंभीर आरोपों को देखते हुए बहुत बारीकी से जांच की जा रही है.