जंगल में मिली युवती की लाश मामले में प्रेमी गिरफ्तार, पुलिस बोली आत्महत्या

ऋषिकेश, 19 दिसम्बर। टिहरी के मुनिकीरेती थाना पुलिस ने ढालवाला की लापता 22 वर्षीय युवती का अधजला शव मिलने के बाद युवती के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने प्रेमी को युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार प्रेमी को जेल भेज दिया है। पुलिस का दावा है कि मौके पर मिले सबूत के आधार पर माना जा रहा है कि युवती ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या की है।
प्रेमी का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा
मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक, पुलिस ने लापता युवती के मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही प्रेमी का मोबाइल भी जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया है। सीओ अस्मिता ममगाईं ने बताया कि पुलिस मामले में अपनी जांच लगातार आगे बढ़ा रही है। पुलिस हर एंगल पर काम कर रही है, जिससे कि केस में उठ रहे सवालों के जवाब पुलिस आसानी से दे सके। https://sarthakpahal.com/
फॉरेंसिक टीम ने जुटाये नमूने
सीओ ने बताया कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने घटनास्थल पर काफी सारे नमूने जांच के लिए एकत्रित किए हैं। जिसकी रिपोर्ट आने में समय लगेगा। घटनास्थल पर एक बोतल का ढक्कन और युवती का मोबाइल भी मिला है। अभी तक जितने भी सुराग मिले हैं, उसके आधार पर यही बात सामने आ रहे है कि युवती ने खुद ही आत्मघाती कदम उठाया है। बाकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट में जो भी जानकारी सामने आएगी, पुलिस उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। बता दें कि 4 दिसंबर को युवती घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई थी। जबकि 16 दिसंबर को ऋषिकेश-देहरादून रोड पर जंगल से युवती का अधजला शव बरामद हुआ था।