जन्मदिन की पार्टी जिंदगी पर पड़ी भारी, हादसे ने मातम में बदल दी खुशियां

ऋषिकेश। जन्मदिन की पार्टी 17 साल के वत्सल के लिए आखिरी दिन साबित हुआ। आठ दोस्तों के साथ नीमबीच पर पार्टी मनाने पहुंचा वत्सल गंगा के तेज बहाव में बह गया। उसके साथ ही उसके दो दोस्त भी गंगा में नहाते समय तेज बहाव में बह गये। थाना मुनिकीरेती पुलिस, जल पुलिस, एसडीआरएफ के गोताखोरों ने डूबे किशोरों की तलाश में सर्च अभियान चलाया, लेकिन तीनों का कहीं अता-पता नहीं चल सका।
ऋषिकेश के गुमानीवाला क्षेत्र से छह दोस्त अपने दोस्त का जन्म दिन मनाने के लिए तपोवन के नीमबीच में पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद आर्यन बंगवाल (16) पुत्र वीरेंद्र बंगवाल, वत्सल बिष्ट (17) पुत्र महेंद्र बिष्ट, प्रतीक मलेठा (16) पुत्र राकेश चंद्र निवासी गली नंबर 28 गुमानीवाला ऋषिकेश गंगा में नहाने उतर गये। इनमें जन्मदिन मनाने वाला युवक वत्सल भी शामिल था।
तीनों दोस्तों को उफनती गंगा में डूबते देख और दोस्तों में कोहराम मच गया। गंगा का बहाव तेज होने के कारण एक किशोर गंगा में नहाने लगा, साथी को गंगा में बहता देख दूसरा और फिर तीसरा किशोर भी गंगा की तेज धाराओं में कहीं ओझल हो गये। किशोर के डूबने की सूचना मिलते ही परिजन भी नीमबीच पहुंचे। किशोरों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
अमित ग्राम, गुमानीवाला के आठ किशोर दोस्त का जन्मदिन मनाने घर से करीब 10 किलोमीटर दूर तपोवन में नीमबीच पहुंचे। ऋषिकेश अमित ग्राम के पार्षद विपिन पंत ने बताया कि शनिवार को वत्सल बिष्ट का जन्मदिन था। उनका कहा है कि तीनों बच्चे इंटरमीडिएट के छात्र हैं। जिसमें आर्यन बंगवाल डीएसबी, प्रतीक मलेठा फुटहिल्स और वस्तल बिष्ट अगापे स्कूल में पढ़ता है।
एसडीआरएफ ढालवाला के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि रेस्क्यू अभियान जारी है। अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। वहीं तपोवन चौकी प्रभारी सत्येंद्र भंडारी ने बताया कि सभी युवक वत्सल बिष्ट का जन्मदिन मनाने यहां पहुंचे थे।