मोटोरोला ने लॉन्च किया नया उत्पाद मोटो ई13

नई दिल्ली। भारत में स्मार्टफोन के प्रमुख ब्रांड मोटोरोला ने लंबे इंतजार के बाद आज अपनी ई-सीरीज लाइनअप के विस्तार की घोषणा की और कंपनी ने इस मौके पर बड़े उत्साह के साथ बेहद दमदार 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले बिल्कुल नए वेरिएंट में मोटो ई13 को लॉन्च किया यह ई-सीरीज के परिवार में शामिल होने वाला सबसे नया स्मार्टफोन है जो यकीनन अपने बेमिसाल परफॉर्मेंस, शानदार डिजाइन और मात्र 8,999 रुपये की बेजोड़ कीमत के साथ इस सेगमेंट में बदलाव के नए दौर की शुरुआत करेगा।
8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कैपिसिटी
मोटो ई13 बेहतरीन स्मार्टफोन की एक मिसाल है जिसकी टेक्नोलॉजी और शानदार परफॉर्मेंस का कोई मुकाबला नहीं है इस ऑल-इन-वन स्मार्टफोन में यूनिसोक टी606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगाया गया है जो पहले से कहीं बेहतर हटके एक्सपीरियंस की गारंटी देता है दमदार 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज की जबरदस्त क्षमता वाले इस स्मार्टफोन पर यूजर्स बड़ी आसानी से मल्टीटास्किंग कर सकते हैं, बहुत ज्यादा ग्राफिक्स वाले ऐप्स चला सकते हैं, और बिना किसी रुकावट के अपने सभी पसंदीदा कंटेंट्स को स्टोर कर सकते हैं। https://sarthakpahal.com/
मोटो ई13 को हर किसी का दिल जीतने के लिए डिजाइन किया गया है और सचमुच यह स्मार्टफोन एक शोस्टॉपर की हर कसौटी पर खरा उतरता है। सिर्फ 179.5ग्राम वजन और अल्ट्रा-थिन 8.47मिमी प्रोफाइल वाले इस स्मार्टफोन का स्लीक और स्टाइलिश प्रीमियम डिजाइन आपकी ऑन-द-गो लाइफस्टाइल से पूरी तरह मेल खाता है साथ ही इसकी प्रीमियम एक्रेलिक ग्लास बॉडी इस स्मार्टफोन को बिल्कुल अलग ही लुक देती है।