उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरशिक्षासामाजिक

CSIR की ऑनलाइन परीक्षा में हाईटेक नकल, 4 गिरफ्तार, रिमोट एक्सेस से करा रहे थे पर्चा सॉल्व

Listen to this article

देहरादून, 9 फरवरी। काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) के अंतर्गत एसओ (सेक्शन ऑफिसर), एसएसओ (असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर) की भर्ती परीक्षा में हाईटेक तरीके से नकल कराए जाने का खुलासा दून पुलिस ने किया है। राजपुर और डोईवाला के केंद्रों में ऑनलाइन माध्यम से कराई जा रही भर्ती परीक्षा (05 फरवरी से 17 फरवरी तक) में नकल माफिया ने परीक्षा केंद्रों के संचालकों के साथ मिलीभगत कर पर्चा सॉल्व (प्रश्नपत्र हल) कराने के लिए रिमोट एक्सेस का इंतजाम किया गया था। इसके लिए सर्वर से अलग से लीज लाइन तक जोड़ी गई थी।

चार आरोपी गिरफ्तार
इस हाईटेक नकल का खुलासा करते हुए दून पुलिस ने चार आरोपी संदीप पुत्र बृजवीर सिंह, निवासी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, अंकित धीमान पुत्र ओमप्रकाश, निवासी मुजफ्फरनगर, उत्तरप्रदेश, हाल पता-लेन-2, सिद्धपुरम कालोनी, हर्रावाला, डोईवाला, देहरादून, आशीष बहुगुणा पुत्र नत्थीलाल बहुगुणा, निवासी पामसिटी, पटेलनगर, देहरादून व अर्जुन उर्फ मोनू पुत्र जगराज निवासी सोनीपत, हरियाणा को गिरफ्तार किया है। साथ ही मोहित व दीपक नाम के व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। नकल गिरोह के तार दिल्ली तथा अन्य राज्यों से जुड़े होने की जानकारी भी पुलिस को मिली है। जिस पर संबंधित क्षेत्रों की पुलिस को सूचित कर आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। https://sarthakpahal.com/

एनी डेस्क एप से कर रहे थे रिमोट एक्सेस
हाईटेक नकल पूछताछ में अंकित धीमान ने बताया कि मोहित तथा दीपक उक्त सेंटर को चलाते हैं, जिनके द्वारा परीक्षार्थियों से पैसा लेकर सिस्टम को हैक कर किसी अन्य व्यक्ति से एनी डेस्क एप व अन्य एप का प्रयोग किया जाता है। जिसके लिए लिए वह परीक्षा केंद्र के सर्वर रूम से एक लेन केबल के माध्यम से लैपटाप अथवा सिस्टम को जोड़ा जाता है। पुलिस को पूछताछ में यह भी पता चला कि परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों से संपर्क करने की जिम्मेदारी दीपक की होती है। काम हो जाने के बाद दीपक और मोहित बाकी को उनके हिस्से के पैसे दे देते हैं। एक दिन पूर्व ही उनके द्वारा एक महिला परीक्षार्थी का पेपर साल्व करवाया गया था तथा  2 अन्य परीक्षार्थियों के पेपर साल्व कराए जाने थे, पर मोहित के ना आने के कारण वह उस काम को नहीं कर पाए।

अंकित धीमा की तलाश दिल्ली क्राइम ब्रांच को, दून पुलिस ने पकड़ लिया
एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक अभियुक्त अंकित धीमान के विरुद्ध दिल्ली के क्राइम ब्रांच थाने में इसी प्रकार परिक्षाओं में नकल कराने के संबंध में मु.अ.सं. 103/22 धारा: 419, 420, 120 बी भा.द.वि. तथा 66 आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत है, जिसमें दिल्ली पुलिस अभियुक्त की तलाश कर रही है। हालांकि, दिल्ली पुलिस को छकाने के बाद शातिर अंकित को दून पुलिस ने दबोच लिया।

इनके पास से 2 सीपीयू-डेल कंपनी के, 1 लैपटाॅप-एचपी कंपनी का,3 केबल लाइन और चार डीजे केबल बरामद किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button