उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

बिना पासपोर्ट मजदूरी करने कोटद्वार पहुंचा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, जेल

Listen to this article

कोटद्वार, 24 जनवरी। जनपद पौड़ी में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पौड़ी पुलिस लगातार सत्यापन अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पौड़ी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पौड़ी पुलिस ने कोटद्वार में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि बांग्लादेशी नागरिक लगभग 4 महीने पूर्व अवैध रूप से भारत आया था. 3 दिन पूर्व मजदूरी करने के लिए बस से कोटद्वार पहुंचा है.

एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने जनपद के सभी थाना प्रभारी और एलआईयू प्रभारी को जनपद में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध सत्यापन अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये हैं. इन निर्देश के अनुपालन में लोकल इंटेलीजेंस यूनिट (LIU) कोटद्वार गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सत्यापन अभियान चला रही है. इसी सत्यापन अभियान के दौरान कोटद्वार में एक संदिग्ध व्यक्ति एलआईयू टीम को मिला. यह संदिग्ध ढंग से हिंदी नहीं बोल पा रहा था. जिसे पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया. थाने में पूछताछ के दौरान व्यक्ति बांग्ला भाषा में बातचीत कर रहा था. उसे हिंदी भी सही से समझ नहीं आ रही थी. जिसपर बंग्ला भाषी ट्रांसलेटर की सहायता उस व्यक्ति से पूछताछ की गई. पूछताछ में उसने अपना नाम फारुख हसन पुत्र नियाकत अली, निवासी जाधवपुर, जिला चुआडंगा बांग्लादेश बताया. http://देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

चार महीने पहले पहुंच गया था भारत
बांग्लादेशी नागरिक ने पूछताछ में बताया कि वह लगभग 4 महीने पूर्व अवैध रूप से भारत आया था. 3 दिन पूर्व मजदूरी करने के लिए बस से कोटद्वार पहुंचा है. बांग्लादेशी नागरिक बिना पासपोर्ट के भारत में घूम रहा है. जिस पर इस व्यक्ति को ’पासपोर्ट अधिनियम 1946 की धारा 3’ एवं ’विदेशी अधिनियम 1920 की धारा 14’ के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में विस्तृत जांच प्रचलित है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button