हवलदार की शर्मनाक करतूत, गिरफ्तार और निलंबित

नई दिल्ली। गुरुग्राम में सेफ हाउस में रहने वाली युवती का नहाते समय हवलदार द्वारा वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस जांच में जुट गई है।
डीएसपी आस्था ने बताया कि राजस्थान की युवती ने सिविल लाइन्स थाना पुलिस को बताया कि उसकी शादी को हाईकोर्ट में एक माह पहले रजिस्ट्रेशन हुआ था। उसने पुलिस आयुक्त गुरुग्राम से सुरक्षा मांगी थी, इसी कारण एक माह से वह पुलिस लाइन के सेफ हाउस में रह रही थी। रविवार को जब वह नहा रही थी, तभी सुरेंद्र ने ऐसा घिनौना काम किया। महिला की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर रामचंद्रन ने आरोपी सुरेंद्र को गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया है। इस मामले में विभागीय जांच भी शुरू कर दी है।
युवती ने बताया कि नहाते समय हवलदार भी बाल्टी लेकर बाथरूम में घुस आया। कुछ देर बाद वह युवती का वीडियो बनाने लगा। पीड़िता के शोर मचाने पर काफी लोग इकट्ठा हो गए। मौके का फायदा उठाकर हवलदार साहब भाग खड़े हुए। आरोपी हवलदार इस समय वेस्ट क्यूआरटी में तैनात था।
पुलिस के सेफ हाउस भी सुरक्षित नहीं
इस घटना के बाद लोगों का कहना है कि सुरक्षाकर्मी ही जब इस तरह की हरकत करेंगे तो आखिर महिला सुरक्षित कहां रह सकती है। राजस्थान मूल की युवती को यहां तीन मार्च को पुलिस संरक्षण में रखा गया है, क्योंकि उसने जिससे विवाह किया है उसके परिवार वाले उसे पसंद नहीं करते हैं।
ताजा और तेज खबरों को लिए sarthakpahal.com