
देहरादून। शराब की ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में शराब के ठेकों का निरीक्षण किया जा रहा है। एक ठेके पर व्हिस्की के हाफ पर 20 रुपये अधिक वसूली के कारण 90 हजार का जुर्माना ठोक दिया गया।
शराब की ओवर रेटिंग पर वर्तमान जिलाधिकारी लगातार कार्रवाई के निर्देश दे रही हैं। इसके बाद भी शराब कारोबारी सुरधने को तैयार नहीं है। जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह चौहान के नेतृत्व में कई शराब के ठेकों का औचक निरीक्षण कया गया। इस दौरान आबकारी विभाग ने जाखन स्थित एक शराब के ठेके पर व्हिस्की के हाफ पर 20 रुपये अधिक की वसूली पाई गयी। व्हिस्की का एक ब्रांड का हाफ 410 रुपये का है, जबकि इसके लिए 430 रुपये वसूल किये जा रहे थे।
जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि पता चला है कि कई शराब के ठेकों पर ओवर रेटिंग तो की ही जा रही है, लेकिन जब इसका विरोध किया जाता है तो सेल्समैन उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार भी कर रहे हैं। ऐसी स्थिति बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि यदि कोई शराब का कारोबारी नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।