उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षासामाजिक

डोईवाला में बंद कमरे में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

Listen to this article

देहरादून। डोईवाला में कमरे में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत नागल ज्वालापुर में मृतक का शव बरामद हुआ है। मृतक की छाती पर पिस्तौल रखी हुई थी, वहीं पास ही कारतूस के खोखे भी बरामद हुई हैं। पुलिस हत्या की आशंका के मद्देनजर उसके अन्य दोस्तों व मृतक की महिला मित्र से पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने मंगलवार रात लगभग नौ बजे युवक को अंतिम बार गांव में देखा था। देर रात पहुंची फारेंसिंक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय ने बताया कि मृतक का नाम राहुल चौधरी पुत्र हुकुम सिंह चौधरी है जिसकी उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है। उनका कहना है कि मामला संदिग्ध होने पर पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है। लाश तीन-चार दिन पुरानी लग रही है।

चंडीगढ़ में रहते हैं मां और बहन
सीओ अनिल कुमार शर्मा के अनुसार राहुल के दोस्तों ने बताया कि गुरुवार शाम को वे सभी लोग मिलने आए थे। कमरे का दरवाजा बंद था। काफी देर खटखटाने और आवाज देने के बाद भी जब राहुल ने दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने इसकी सूचना उसके चंडीगढ़ में रहने वाले जीजा को दी। राहुल के जीजा ने कहा कि दरवाजा तोड़ दो। जब दरवाजा तोड़कर अंदर देखा गया तो राहुल का शव बिस्तर पर पड़ा था। शव काफी काफी गल गया था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवक की हत्या दो-चार दिन पहले की गयी होगी।

राहुल दिन-रात शराब के नशे में धुत रहता था
ग्रामीणों के अनुसार राहुल नशे का आदी था। उसकी मां और बहन चंडीगढ़ में रहते हैं। पिता की मौत के बाद से वह अपनी सारी जमीन बेच चुका था। ग्रामीणों के अनुसार कुछ महीने पूर्व राहुल ने मकान में नशा मुक्ति केंद्र भी खोला था। जो दो माह बाद ही बंद हो गया था। पुलिस के अनुसार मामला संदिग्ध है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फारेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद है। युवक के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है।

गांव में राहुल की किसी से दोस्ती नहीं
सीओ अनिल कुमार शर्मा का कहना है कि पूछताछ में पता चला है कि राहुल गांव में किसी से मतलब नहीं रखता था। वह नशेड़ी था। रोज वह अपने दोस्तों के साथ घर में पार्टी करता था। बुधवार के दिन लोगों ने राहुल की थार जीप को गाव में घूमते देखा था, जिसे उसके दोस्त चला रहे थे।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button