खेलदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नर

भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने कंगारुओं का निकाला दम, गोल्ड मेडल जीता

Listen to this article

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने आईबीएस वर्ल्ड गेम्स (IBSA World Games) में दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारत की महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने आईबीएस वर्ल्ड गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम पूरे टूर्नामेंट में फॉर्म में रही। उसने अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को ही आठ विकेट से हराया था। इसके बाद दूसरे मैच में इंग्लैंड और तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी। इस तरह टीम ने टूर्नामेंट में तीन बार कंगारुओं का दम निकाल दिया। इससे पहले भारत की महिला ब्लाइंड टीम एक बार भी गोल्ड मेडल नहीं जीत पाईं थी।

विश्व खेलों में यह पहला क्रिकेट फाइनल था
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 114 रन बनाए। जवाब में बारिश के कारण लक्ष्य फिर से तय किया गया और मेहमान टीम भारत को 3.3 ओवर में 42 रन बनाने थे। भारत ने यह लक्ष्य एक विकेट खोकर 43 रन बनाकर हासिल कर लिया। आईबीएसए विश्व खेलों में क्रिकेट पहली बार इस साल पदार्पण कर रहा है। विश्व खेलों का यह पहला क्रिकेट फाइनल था।

प्रधानमंत्री ने भारतीय टीम को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को चैंपियन बनने पर बधाई दी है। उन्होंने लिखा, ‘आईबीएसए विश्व खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के लिए भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को बधाई। एक स्मारकीय उपलब्धि जो हमारी महिला खिलाड़ियों की अदम्य भावना और प्रतिभा का उदाहरण है। भारत गर्व से झूम उठा।’ https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button