
पौड़ी। पौड़ी जिले में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। खिर्सू ब्लाक के ढिकाल गांव में गुलदार ने तीन साल की बच्ची को मार डाला। घटना के बाद से गांव में दहशत फैल गयी है। ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित किए जाने व मारे जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब तक इसके आदेश जारी नहीं होंगे बच्ची का शव नहीं उठाया जाएगा।
दादी की गोद में आंगन में खेल रही थी बच्ची
विकासखंड खिर्सू के ढिकाल गांव में तीन साल की आइशा पुत्री गणेश नेगी दादी के साथ आंगन में खेल रही थी, तभी गुलदार ने झपट्टा मारकर बच्ची को दादी की गोद से छीन लिया। घटना के बाद गांव में कोहराम मचा है। बच्ची के माता-पिता और दादा घर के लिए सामान की खरीदारी करने श्रीनगर गये थे। बच्ची दादी के साथ आंगन में बैठी थी। कुछ दिन पहले बुघाणी रोड पर गुलदार के तीन शावक दिखे थे। आज चौरास में भी गुलदार दिखाई दिया है। https://sarthakpahal.com/
धन सिंह रावत ने जताया शोक
विधायक व कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने वन विभाग को प्रभावित परिवार की हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं। वन विभाग के रेंजर ललित नेगी ने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी मिलने के बाद विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन कर दिया है। जल्द ही गुलदार को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल परिजनों को डेढ़ लाख का मुआवजा दिया जा रहा है। ढिकाल गांव के पूर्व प्रधान चन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि पूर्व में भी गुलदार जानवरों को अपना निवाला बना चुका है।