टिहरी। राजेश भंडारी को भारतीय वायु सेना के तीसरे सर्वोच्च पद एयर वाईस मार्शल पद पर पदोन्नति मिली है। राजेश भंडारी टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पड़िया के रहने वाले हैं।
उत्तराखंड टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पड़िया निवासी एयर कमोडोर राजेश भंडारी को भारतीय वायु सेना के तीसरे सर्वोच्च पद एयर वाईस मार्शल पद पर पदोन्नति मिली है। राजेश एयर चीफ मार्शल के पीएसओ (प्रिंसिपल स्टॉफ ऑफिसर) होंगे। वायुसेना के इतने बड़े पद पर पहुंचने वाले वह टिहरी के दूसरे अधिकारी हैं। शुक्रवार को नई दिल्ली में उनकी नई तैनाती पर सेरेमनी आयोजित की गई।
पड़िया निवासी व पूर्व दायित्वधारी प्रवीण भंडारी ने बताया एयर कमोडोर राजेश भंडारी एयर वॉइस मार्शल पद पर तैनात हुए हैं। उनकी शिक्षा-दीक्षा देहरादून में हुई है। उनके पिता स्व. ललित सिंह भंडारी एसएसबी से एसएसपी रिटायर्ड थे, जबकि माता स्व. रामेश्वरी देवी गृहणी थी। उन्होंने बताया उनके बड़े भाई कुलदीप भंडारी उत्तरकाशी में व्यवसायी हैं, जबकि बड़ी बहन सुनीता नेगी चंडीगढ़ और सावित्री भंडारी जोधपुर में रहती हैं। दोनों बैंक से रिटायर्ड हैं। उनकी पत्नी ज्योति भंडारी दिल्ली के ख्याति प्राप्त गोयनका स्कूल दिल्ली में शिक्षिका रही हैं। पुत्री स्वाति भंडारी बेंगलुरु में डॉक्टर और पुत्र तेजस भंडारी बैंगलुरू से एमबीए कर रहा है।
चार माह पहले गांव आये थे राजेश
परिजनों के अनुसार एयर कमोडोर भंडारी शादी, सार्वजनिक समारोह और पूजा-अर्चना कार्यक्रमों में गांव आते रहते हैं। चार माह पूर्व ही वह गांव में आयोजित सामूहिक पूजा कार्यक्रम में पड़िया पहुंचे थे। वह बचपन से ही होनहार और तेज बुद्धि के थे। उनकी मेहनत का ही फल है कि आज वह एयर वाईस मार्शल पद तक पहुंचे हैं। https://sarthakpahal.com/