क्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरसामाजिक

निर्वस्त्र पत्नी चीख-चीखकर लगाती रही मदद की गुहार, हंसते रहे समाज के ठेकेदार

Listen to this article

प्रतापगढ़ (राजस्थान)। राजस्थान में गर्भवती आदिवासी महिला के साथ हुई अमानवीय हरकत से पूरा देश हैरान है। निर्वस्त्र पत्नी चीख-चीखकर लगाती रही मदद की गुहार लगाती रही, मगर बेशरम लोग वीडियो बनाते रहे। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित अन्य को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठित कर दी गयी है, जो जल्द अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से ऐसा वीडियो सामने आया जिससे पूरे देश हंगामा मचा दिया। गर्भवती आदिवासी महिला को भीड़ के सामने उसके पति ने निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया गया और उसके साथ बेहरमी से मारपीट की गई। वीडियो वायरल होते ही सूबे के सीएम अशोक गहलोत ने पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए।

वो खुद को छोड़ने की भीख मांगती रही, लोग निर्वस्त्र होता देखते रहे
बता दें कि, प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में 21 साल की महिला को निर्वस्त्र करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यहां गर्भवती महिला को नंगा करके गांव में घुमाया गया है। वीडियो में महिला रोती हुई नजर आई। आरोपी पति के हाथों से अपना दामन छुड़ाने की नाकाम कोशिश करती रही, लेकिन बेरहम पति नहीं पसीजा।

चार महीने की गर्भवती है युवती
पत्नी की लाख मिन्नतों के बावजूद भी पति उसके कपड़े फाड़ने पर उतारू रहा। पास खड़े लोग पीड़िता को निर्वस्त्र होता देखते रहे और अपने मोबाइलों में वीडियो बनाते रहे। पति ने महिला को नंगा करके पूरे गांव में घुमाया।

सरकारी नौकरी और 10 लाख रुपए की मदद
इस मामले में सीएम अशोक गहलोत ने धरियावाद में पीड़िता से मुलाकात की। सीएम ने पीड़िता को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। साथ ही उसे 10 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।

12 घंटे में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी
घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को तलाश के लिए 30 टीमों ने आरोपियों के संभावित स्थानों पर दबिश दी। पुलिस ने 12 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी कान्हा पुत्र लालिया, नाथू पुत्र नगजी मीणा, वेणिया पुत्र भेरा निवासी पहाड़ा निचला कोटा और एक नाबालिग को डिटेन किया। साथ ही सात आरोपियों पिन्टू पुत्र भेरीया, खेतिया पुत्र लेम्बिया मीणा, मोती लाल पुत्र रामा मीणा, पुनिया पुत्र बाबरीया मीणा, केसरा पुत्र मानेंग मीणा, सुरज पुत्र केसरा और नेतिया पुत्र पांचिया निवासी पहाडा निचला कोटा थाना धरियावद को गिरफ्तार किया। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button