युवक ने पहले बनाया वीडियो, फिर नदी में कूदकर दे दी जान, पुलिस, परिजनों को बताया जिम्मेदार
विकासनगर (देहरादून)। अजीत कुमार पिछले शनिवार की शाम को आत्महत्या करने की बात कह कर वह घर से निकल गया था। आत्महत्या करने से पहले उसने एक वीडियो बनाया, जिसके लिए उसने अपने चाचा-चाची, दादी, भाई, और एक पुलिस कांस्टेबल को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने युवक के शव को ढकरानी पावर हाउस के इंटैक से बरामद कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अजीत कुमार (24) पुत्र सोहन लाल निवासी ग्राम गुडरिच शनिवार की शाम को आत्महत्या करने की बात कह कर वह घर से निकला, जिसे परिजनों ने गंभीरता से नहीं लिया। जब वह देर रात तक नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इस बीच आत्महत्या से पूर्व बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिस पर कोतवाली पुलिस हरकत में आई। रात करीब 11 बजे युवक की चप्पल और मोबाइल पुल नंबर दो भीमावाला के समीप बरामद हुआ।
एसडीआरएफ ने चलाया सर्च आपरेशन
रात को ही एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और शक्ति नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन रात होने पर कुछ पता नहीं चल सका। सुबह होने पर युवक का शव पॉवर हाऊस के इंटैक से बरामद किया गया। चौकी प्रभारी बाजार विवेक भंडारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
आरोपी पुलिस कांस्टेबल को लाइन हाजिर
मृतक ने वीडियो में अपने कई रिश्तेदारों पर आरोप लगाए हैं। वीडियो में वो साफ-साफ कह रहा है कि मेरी मौत के जिम्मेदार मेरे चाचा-चाची, दादी, भाई और चौकी में तैनात पुलिस कांस्टेबल है। मृतक का कहना है कि शिकायत पर पहुंचे पुलिस सिपाही ने परिजनों के साथ मिलकर रिश्वत लेकर मामले को शांत कर दिया था। https://sarthakpahal.com/
दो दिन पूर्व भी शराब पीकर झगड़ा करने पर परिजनों ने 112 नंबर पर उसकी शिकायत की थी। जिस पर पुलिस कर्मियों ने घर पहुंच कर उसे समझाया था। मृतक नाबालिग को भगा लेने जाने के आरोप में पूर्व में जेल जा चुका है। परिजनों की तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
संजय कुमार, प्रभारी, कोतवाली