
स्पोट्र्स डेस्क। पाकिस्तान की हार पर लोगों के दिल तो टूटे ही, लोगों ने अपने घरों में रखे टीवी सेट भी तोड़ डाले। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप में गिरावट का सिलसिला जारी है। भारत से अहमदाबाद में हारने के बाद बेंगलुरु में भी बाबर आजम एंड कंपनी को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर वायरल मीम्स की बाढ़ सी आ गई।
वर्ल्ड कप 2023 का मैच नंबर 18 बेंगलुरु में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ। जहां बाबर आजम एंड कंपनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 20 अक्टूबर को हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 368 रन का टारगेट दिया था, जिसका पीछा पाकिस्तान
बहरहाल, पाकिस्तान की इस हार के बाद कई हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। बाबर आजम (Babar Azam) दिल दिल पाकिस्तान (Dil Dil Pakistan), रिजवान (Rizwan), Iftikhar (इफि्तखार) जैसे हैशटैंग ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हैं। जहां कई लोगों के दिल टूटे, वहीं कई लोग ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के मजे ले रहे हैं, जिनका बल्ला इस पूरे टूर्नामेंट शांत है। बाबर के बल्ले से वर्ल्ड कप के चार मैचों में केवल 83 रन निकले हैं। पाकिस्तानी ने खराब पर्दर्शन के कारण उपकप्तान शादाब खान को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले ही बाहर कर दिया था।
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर ऐसे भी थे, जिन्होंने बाबर आजम और विराट कोहली की बराबरी करने वालों पर सवाल उठाए। इनमें कई यूजर्स, जिन्होंने बाबर आजम की क्लास लगा दी। देखिये video
बहरहाल, इस हार के बाद कई फैन्स और सोशल मीडिया यूजर ने पाकिस्तानी टीम पर तंज कसा है। दरअसल, वर्ल्ड कप के बीच में कई पाकिस्तानी िखलाड़ियों ने फिलस्तीन के समर्थन में भी X पर पोस्ट किए थे।
आस्ट्रेलिया की विश्व कप में लगातार दूसरी जीत
18वें मैच में ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ हुई। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हराते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट 367 रन बनाए। मार्श ने 121 रन की पारी खेली। वहीं, डेविड वॉर्नर ने 163 रन बनाए। शाहीन अफरीदी को 5 विकेट मिले। हारिस रऊफ को तीन विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 305 रन पर सिमट गई। अब्दुल्लाह शफीक ने 64 और इमाम-उल-हक ने 70 रन की पारी खेली। मोहम्मद रिजवान ने 46 रन बनाए। एडम जंपा को 4 विकेट मिले। https://sarthakpahal.com/