रियलमी 11 सीरीज 5जी और रियलमी बड्स एयर 5 सीरीज लॉन्च
इंदौर। सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन सेवा प्रदाता, रियलमी ने आज अपनी हीरो नंबर सीरीज और एआईओटी सेगमेंट में चार अत्याधुनिक उत्पादों- रियलमी 11 5जी, रियलमी 11एक्स 5जी, रियलमी बड्स एयर 5 और रियलमी बड्स एयर 5 प्रो के लॉन्च की घोषणा की। इन अत्याधुनिक डिवाइसेज में उन्नत विशेषताओं और सहज डिज़ाइन का शानदार मिश्रण है, जो आपके अनुभव को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए बनायी गई हैं। जिनके मूल्य क्रमशः 17,499 रुपये से शुरू होते हैं।
लॉन्च के अवसर रियलमी के प्रवक्ता ने बताया कि रियलमी इनोवेशन में सबसे आगे रहता है, और यूज़र्स को अत्याधुनिक तकनीक व विशेषताएँ प्रदान करता है, जिनसे उन्हें शानदार यूजर अनुभव मिलता है। हम रियलमी 11 सीरीज 5जी और अपनी एआईओटी सीरीज में रियलमी बड्स एयर 5 सीरीज पेश करके बहुत उत्साहित हैं, जो इनोवेशन और उत्कृष्टता की ओर हमारी प्रतिबद्धता के प्रमाण हैं। ये चार बेहतरीन उत्पाद स्मार्टफोन और एआईओटी उद्योग में नए मानक स्थापित कर देंगे।
एआईएमआरए (ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन) के संस्थापक एवं चेयरमैन, कैलाश लख्यानी ने कहा कि एआईएमआरए को टेक्नोलॉजी में अग्रणी, रियलमी के साथ साझेदारी करने पर गर्व है, जो ग्राहकों की जरूरतों को समझता और उन्हें पूरा करता है। रियलमी और एआईएमआरए का लक्ष्य मोबाइल रिटेल के परिवेश को मज़बूत बनाना और अपने निष्ठावान ग्राहकों को सुगम अनुभव प्रदान करना है। https://sarthakpahal.com/