उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरसामाजिकस्वास्थ्य

श्रीनगर में धारी देवी मंदिर परिसर से महिला अलकनंदा में कूदी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Listen to this article

श्रीनगर। पौड़ी जनपद के श्रीनगर से दुखद खबर सामने आ रही है। यहां प्रसिद्ध शक्ति पीठ धारी देवी मंदिर परिसर से एक महिला ने श्रीनगर जलविद्युत परियोजना द्वारा बनाई गई झील में छलांग लगा दी है। इस घटना ने मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं सहित मंदिर में मौजूद पुजारियों को भी सदमे में डाल दिया है। इस पूरे मामले में मंदिर प्रशासन द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गयी है। महिला की खोजबीन में पुलिस सहित एसडीआरएफ और पुलिस की गोताखोर की टीम जुट गई हैं।

महिला की पहचान नहीं हो पाई
धारी देवी शक्ति पीठ के पुजारी पंडित राजेश पांडेय द्वारा बताया गया कि 40 साल से अधिक उम्र की एक महिला मंदिर परिसर में आई। मंदिर के पिछले प्रांगण में जाते समय महिला ने झील में कूद गयी। उन्होंने बताया कि इस दौरान पुजारी अभय पांडेय और सुरक्षा कर्मी केशव भी मौजूद थे, जिन्होंने उक्त महिला को उनके सामने ही झील में कूद मारते हुए देखा। उन्होंने बताया कि महिला की तस्वीर सीसीटीवी में भी आई है, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी है। महिला आस पास की भी नहीं लग रही थी।

धारी देवी मंदिर के इतिहास की पहली घटना
सूचना पर मंदिर परिसर के आसपास महिला की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन महिला का चेहरा मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में जरूर आया है। ये धारी देवी मंदिर के इतिहास की पहली घटना होगी, जब किसी ने मंदिर परिसर में इस तरह का कदम उठाया हो। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button