
देहरादून। बागेश्वर उप चुनाव के लिए बीते पांच सितंबर को मतदान हुआ था। जिसमें 55.44 प्रतिशत मतदान हुआ। आज मैदान में उतरे पांच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। दोपहर 12 बजे तक चुनाव परिणाम घोषित होने की उम्मीद है। प्रारंभिक रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी दोनों प्रत्याशियों में घमासान देखने को मिल रहा है।
पहले और दूसरे राउंड में कांग्रेस को बढ़त
बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में दो चरणों की मतगणना हो चुकी है। अभी 12 चरणों की मतगणना बाकी है। दो चरणों में हुई मतगणना में कांग्रेस को बढ़त मिली है। पहले राउंड में बीजेपी की पार्वती दास को 2191, जबकि कांग्रेस के बसंत कुमार को 2945 मत मिले। वहीं, दूसरे राउंड में बीजेपी की पार्वती दास को 4359 और कांग्रेस के बसंत कुमार 4554 मत लेकर बढ़त बनाये हुए थे।
तीसरे राउंड में भाजपा 1 वोट से आगे निकली
तीसरे राउंड तक की गिनती हो चुकी है। सभी परिणाम दोपहर 12 बजे तक आने की उम्मीद है। तीसरे राउंड में भाजपा को एक वोट की बढ़त मिल गयी है, जबकि पहले और दूसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास कांग्रेस के बसंत कुमार से पिछड़ती नजर आ रही थी। तीसरे राउंड में मतगणना के बाद बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 6774, कांग्रेस के बसंत कुमार को 6773, यूकेडी के अर्जुन देव 172, एसपी के भगवत प्रसाद 130, यूपीपी के भागवत कोहली 57 वोट प्राप्त कर चुके थे, जबकि 241 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया है।
पोस्टल बैलेट की गिनती में भाजपा प्रत्यशी आगे
बागेश्वर उपचुनाव के पहले रुझान सामने आए हैं। पोस्टल बैलेट की गिनती में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास आगे चल रही हैं। बागेश्वर सीट पर कुल 118264 मतदाता हैं, जिनमें महिला 58188 और पुरुष 60076 मतदाता हैं। https://sarthakpahal.com/