‘रावण और बाबर चले थे सनातन को मिटाने, खुद मिट गये, इन तुच्छ लोगों से…’: योगी

लखनऊ। देश में सनातन को लेकर बहस थमने का नाम नहीं ले रही। ऐसे में अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सनातन पर उंगली उछालने वालों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी ने कहा कि जब देश सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रहा है तो कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की उपलब्धियों को कमजोर करने के लिए सनातन पर उंगली उठाने का प्रयास किया जा रहा है।
सनातन का विरोध करने वाले मिट गए
सीएम योगी ने कहा कि सत्य एक है, लेकिन लोग अपनी मूर्खता से सूर्य पर थूकने का प्रयास कर रहे हैं। इन मूर्खों को यह नहीं पता कि वह थूक उन्हीं के ऊपर गिरेगा। रावण, हिरण्यकश्यप, कंस ने भगवान को चुनौती दी थी, लेकिन उनका हश्र क्या हुआ, सब कुछ मिट गया, कुछ नहीं बचा। लेकिन ईश्वर बचा और आज भी है। सनातन धर्म सत्य है कभी नहीं मिट सकता है। योगी ने कहा कि यूपी पर ईश्वर की कृपा है।
उदयनिधि स्टालिन ने क्या कहा था
तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के एक बयान से सनातन पर बहस छिड़ी हुई है। उदयनिधि ने कहा था कि सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए. बल्कि, इसे समाप्त ही कर देना चाहिए। सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे मिटाना है। इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है। https://sarthakpahal.com/