भारत-पाकिस्तान मैच अब रिजर्व-डे आज खेला जाएगा, आज भी बारिश के आसार
स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 सुपर-4 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया, जो बारिश के कारण पूरा नहीं होगा। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए थे। अब यह मैच रिजर्व-डे (11 सितंबर) को खेला जायेगा। मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा और भारतीय टीम उसी स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी।
लगातार 2 दिन में खेलने होंगे 2 वनडे मुकाबले
मगर यहां देखने वाली बात ये है कि बारिश के कारण मैच रिजर्व-डे में जाने से भारतीय टीम को लगातार 2 दिन में 2 मुकाबले खेलने होंगे। 11 सितंबर को पाकिस्तान से टला हुआ मैच पूरा करना है। यदि बारिश नहीं हुई तो इस मैच में भारतीय टीम को 25.5 ओवर बैटिंग करनी है। https://sarthakpahal.com/
रिजर्व डे में भी बारिश आई तो क्या होगा?
बता दें कि रिजर्व डे (11 सितंबर) को इसी प्वाइंट (147/2 (24.1) से भारत की बल्लेबाजी शुरू होगी। मगर मौसम को देखते हुए अगर रिजर्व डे में भी यह मुकाबला बारिश से प्रभावित होता है तो क्या होगा? इसका जवाब यह है कि यदि रिजर्व डे में भी मैच नहीं हो पाता है, तब मैच को रद्द कर दिया जाएगा। ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा। एक्वावेदर के मुताबिक, कोलंबो में सोमवार को बारिश की आंशका 99 प्रतिशत है। सोमवार को 50-50 ओवर का ही मैच खेला जाएगा। सोमवार को भी बारिश हुई तो डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल किया जा सकता है।
पहली बार भारत-पाकिस्तान के बीच वनडे मैच दूसरे दिन में गया
यह पहली बार है जब भारत-पाकिस्तान के बीच कोई वनडे मैच दो दिनों तक चला हो। पाकिस्तान का पिछला मैच जो दूसरे दिन में गया था वह 31 साल पहले हुआ था। अगस्त 1992 में पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया वनडे मैच दूसरे दिन में गया था। वहीं, भारत के साथ ऐसा चार साल पहले हुआ था। 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में जुलाई 2019 में भारत-न्यूजीलैंड आमने-सामने थे और यह मैच बारिश की वजह से रिजर्व डे में गया था। न्यूजीलैंड ने वह मैच जीता था।