चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के आगे श्रीलंकाइयों का सरेंडर, फाइनल में भारत
स्पोर्ट्स डेस्क। asia cup 2023 में भारतीय टीम ने सुपर-4 राउंड में श्रीलंका को 41 रन से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। इसी के साथ अब बांग्लादेश भी फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है, जबकि पाकिस्तान-श्रीलंका मैच के बाद दूसरी फाइनलिस्ट टीम तय हो जायेगी।
एशिया कप 2023 में भारतीय टीम का शानदार सफर जारी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान के बाद श्रीलंका को करारी शिकस्त दी। मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ खेला गया यह मैच बेहद रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 41 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम की जगह फाइनल में पक्की हो गयी है। फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो में होगा। अब भारतीय टीम को सुपर-4 में अपना तीसरा और आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ 15 सितम्बर को खेलना है।
भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है फाइनल
फाइनल में एक बार भारतीय टीम की पाकिस्तान से टक्कर हो सकती है। दरअसल, एशिया कप के सुपर-4 राउंड में अब दो ही मुकाबले और बचे हैं। भारत-बांग्लादेश मैच से ठीक एक दिन पहले यानी 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच घमासान टक्कर होगी। ये मैच जीतने वाली टीम फाइनल में भारतीय टीम से भिड़ेगी।
पाकिस्तान-श्रीलंका मैच रद्द हुआ, तो?
मगर पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द होता है, तो उस स्थिति में दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा। यदि मैच रद्द होता है, तो उस स्थिति में दोनों टीमों का नेट रनरेट देखा जाएगा। इस स्थिति में श्रीलंका बाजी मार लेगा, क्योंकि श्रीलंकाई टीम का नेट रनरेट पाकिस्तान से बेहतर है। https://sarthakpahal.com/