स्कूल में ड्रेस की नाप लेने आए दर्जियों की छात्राओं से छेड़छाड़, 3 टीचर भी हिरासत में
खटीमा। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में स्कूल ड्रेस के लिए नाप लेने आए दर्जियों द्वारा छात्राओं से अभद्रता के मामले में अभिभावक संघ अध्यक्ष ने खटीमा कोतवाली में तहरीर दी है, जिसमें दर्जियों पर छात्राओं से छेड़खानी और अभद्रता का आरोप लगाया है। थारू जनजाति के नेताओं के हंगामे के बाद छेड़छाड़ के आरोपी दर्जियों समेत कालेज के तीन अध्यापकों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान कालेज की छात्राओं ने छेड़छाड़ के आरोपी दर्जियों की चप्पलों से पिटाई भी कर दी।
छात्राओं की नाप लेते समय दर्जियों ने की छेड़खानी
दरअसल एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में खटीमा के एक प्राइवेट गारमेंट्स विक्रेता द्वारा विद्यालय की छात्राओं की ड्रेस बनाई जानी थी। इसके लिए स्कूल में 22 अगस्त और 6 सितंबर को छात्राओं की यूनिफॉर्म की नाप लेने गए गारमेंट्स शॉप के दर्जी मोहम्मद कुमर और मोहम्मद शकील को तत्काल प्रधानाचार्य और सहायक प्रधानाचार्य द्वारा बुलाया गया था। आरोप है कि दर्जियों ने यूनिफॉर्म की नाप लेते समय छात्राओं के साथ गलत हरकतें की। हैरानी की बात तो ये है कि उस दौरान विद्यालय का स्टाफ और कर्मचारी वहां उपस्थित थे। https://sarthakpahal.com/
कालेज के उप प्राचार्य सहित तीन अध्यापक गिरफ्तार
छात्राओं के साथ दर्जियों की छेड़छाड़ की खबर सुनकर एसडीएम रविंद्र बिष्ट मौके पर पहुंचे। उन्होंने कालेज के स्टाफ को जमकर लताड़ा। इसके साथ ही कालेज में लगे सीसीटीवी की डीवीआर को भी जांच के लिए ले गये। कालेज के प्रिंसिपल कैलाश शाक्य को भी एसडीएम ने सख्त निर्देश दिये। एसडीए ने कहा कि इस मामले में कालेज में भारी लापरवाही बरती गयी है। उनके निर्देश पर कालेज उप प्राचार्य सहित तीन अध्यापकों को हिरासत में लिया गया है।
प्रधानाचार्य द्वारा छात्रों को धमकाने का आरोप
अभिभावक संघ के अध्यक्ष राजवीर सिंह राणा ने बताया कि बालिकाओं को शिकायत करने से रोकने के लिए प्रधानाचार्य द्वारा उन्हें धमकी दी गई कि अगर किसी प्रकार की भी शिकायत की गई तो, उन्हें स्कूल से निकाल दिया जाएगा। वहीं, खटीमा कोतवाली के एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि अभिभावक संघ के अध्यक्ष द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई है, जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है। इस अवसर पर थारू समाज के प्रमुख नेताओं में श्रीपाल राणा, दिनेश राणा, राकेश राणा, मुकेश राणा, रामरूप राणा, रेणु राणा, ममता राणा आदि लोग मौजूद रहे।