
देहरादून। डेंगू ने पूरे उत्तराखंड को अपनी चपेट में ले रखा है। पौड़ी में अस्पतालों में लापरवाही बरतने पर ससजा के तौर पर पौड़ी के cmo और cms का वेतन रोक दिया गया है। पौड़ी जिले में बीते 24 घंटे में 21 डेंगू के मरीज मिले। देहरादून में 16 मरीजों की एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, हरिद्वार में नौ मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई, यहां अब तक 242 मरीजों मिल चुके हैं।
पौड़ी जिले में 24 घंटे में 21 डेंगू मरीज मिले
गढ़वाल मंडल में डेंगू से हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को हरिद्वार और पौड़ी के कोटद्वार में दो लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही दोनों जिलों में अब तक चार-चार लोगों की की मौत हो चुकी है। वहीं डेंगू मामले मे लापरवाही पर पौड़ी के cmo व सीएमएस को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने सीएमओ व सीएमएस के वेतन पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है। पौड़ी जिले में बीते 24 घंटे में 21 डेंगू के मरीज मिले।
डेंगू का स्ट्रेन डी-2 ले रहा मरीजों की जान
डेंगू का स्ट्रेन डी-2 लोगों की जान ले रहा है। डेंगू का रूप लगातार भयावह हो रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू किडनी, लिवर और फेफड़ों पर अटैक कर रहा है। इस साल अब तक जिले में दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। दून में डेंगू के सबसे घातक स्ट्रेन डी-2 की पुष्टि हुई है। दून मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबॉयोलॉजी लैब में डेंगू एलायजा पॉजिटिव के बाद सीरोटाइप आरटीपीसीआर जांच जिन सैंपलों की हुई, उनमें 95 फीसदी में डी-2 स्ट्रेन मिला है। https://sarthakpahal.com/
बारिश के कारण बढ़ रहा डेंगू का खतरा
प्रदेश में पिछले कुछ समय से बारिश न होने के चलते डेंगू संक्रमण को रोकने की काफी अधिक संभावना थी। यही वजह है कि उस दौरान डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या सीमित रहती थी, लेकिन प्रदेश के तमाम हिस्सों में हो रही बारिश के चलते प्रदेश में डेंगू के तेजी से फैलने का खतरा और अधिक बढ़ गया है। दरअसल, बारिश के चलते घरों के आसपास या फिर घरों में पानी एकत्र हो जाता है। जिसके चलते डेंगू मच्छरों को पनपने की जगह मिल जाती है।