8वीं बार एशिया कप का ताज पहनने को बेकरार टीम इंडिया, श्रीलंका के अलावा मौसम से भी लड़ाई
स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की टक्कर श्रीलंका से होने जा रही है। टीम इंडिया के लिए चिंता का बड़ा सबब रवींद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर का भरोसे पर खरा ना उतरना है। जडेजा ने गेंद से तो अच्छा खेल दिखाया है, लेकिन वह बल्ले से खास योगदान नहीं दे पाए हैं। इसके अलावा श्रीलंका में मौसम भी सभी मैचों में खलल डाल रहा है।
दोपहर तीन बजे से खेला जायेगा मैच
एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का सामना श्रीलंका से होना है। दोनों टीमों के बीच यह फाइनल मुकाबला 17 सितंबर (आज) भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी, वहीं दासुन शनाका श्रीलंका की कमान संभालेंगे।
श्रीलंका और भारतीय टीम की एक खूबी आखिरी गेंद तक हार नहीं मानना है। श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का 213 रन बचाना, वहीं श्रीलंका का पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी गेंद पर जीतना इसका सबूत है। फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है, अगर मौसम ने साथ दिया तो। फाइनल मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा से दमदार खेल की उम्मीद है, वहीं श्रीलंका के स्पिनर टीम इंडिया को घुमा सकते हैं। https://sarthakpahal.com/
10-10 मुकाबले जीतकर दोनों देश बराबरी पर
बराबरी सिर्फ हालात की नहीं, आंकड़ों की भी है। दोनों टीमों के बीच एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 20 मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत और श्रीलंका दोनों ने 10-10 मैच जीते हैं। इतना जरूर है कि टीम इंडिया ने 7 बार एशिया कप जीता है और उसमें से 5 बार श्रीलंका ही उसकी प्रतिद्वंद्वी रही है, जबकि 3 बार फाइनल में श्रीलंका ने भारत को हराया है।
एशिया कप फाइनल के सारे टिकट बिके
एशिया कप 2023 के फाइनल के सारे टिकट बिक चुके हैं। इसे लेकर श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड ने जनता को सलाह दी कि वे श्रीलंका-भारत के बीच होने वाले ऐतिहासिक फाइनल देखने के लिए टिकट खरीदने के लिए टिकट काउंटरों या मैदान पर न पहुंचें। जिन लोगों ने फाइनल देखने के लिए टिकट खरीदे हैं, उन्हें भीड़ से बचने के लिए जल्दी पहुंचने की सलाह दी जाती है।