अंकिता हत्याकांड की बरसी पर सड़कों पर उतरे लोग, कैंडिल मार्च निकालकर किया प्रदर्शन
देहरादून। अंकिता हत्याकांड की बरसी पर लोगों ने सड़कों कैंडिल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। उत्तराखंड की चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को आज पूरा एक साल हो गया है, लेकिन अभी तक अंकिता और उसके परिजनों का न्याय नहीं मिल पाया है। सोमवार 18 सितम्बर को अंकिता हत्याकांड की बरसी पर विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठनों ने पूरे प्रदेश में कैंडल मार्च निकाला, जिसमें अंकिता की मां सोनी देवी भी शामिल हुईं। बेटी को याद कर उसके आंसू छलक पड़े। सभी ने एक सुर में अंकिता भंडारी को न्याय दिए जाने की मांग उठाई।
‘अंकिता हम शर्मिदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं’ के लगे नारे
अंकिता हत्याकांड की बरसी पर सभी राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन से जुड़े परेड ग्राउंड में जमा हुए, जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में पूर्व सैनिक, उत्तराखंड महिला मंच, राज्य आंदोलनकारी मंच, सुराज सेवा दल, उत्तराखंड क्रांति दल, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस के नेता और उत्तराखंड बेरोजगार संघ जैसे कई संगठन शामिल हुए। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों ने परेड ग्राउंड से घंटाघर तक कैंडल मार्च निकाली और अपना आक्रोश व्यक्त किया. कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने ‘अंकिता के हत्यारों को फांसी दो’ के नारे लगाते हुए जमकर सरकार को घेरा।
बेटी को याद कर मां के छलके आंसू
वहीं, विभिन्न संगठनों की ओर से निकाले गए कैंडल मार्च में अंकिता की मां सोनी देवी भी शामिल हुईं। सोनी देवी के आंसू अपनी बेटी की याद में छलक पड़े। उन्होंने बेटी को न्याय न मिलने पर सवाल उठाए। सोनी देवी का कहना है कि उनकी बेटी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी मिलेगी, जब सरकार इस कांड में लिप्त वीआईपी का नाम उजागर करेगी।
अंकिता के भाई की नौकरी लगवाई: कांग्रेस
कांग्रेस ने दावा किया है कि अंकिता के भाई की उन्होंने एक बढ़िया कंपनी में नौकरी लगवाई है। कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने कहा कि कई जगह बातचीत करते अंकिता के भाई अजय सिंह भंडारी को इन्फो एज कंपनी में नौकरी दिलाई गयी है। उनका कहना था कि अंकिता की प्रथम पुण्यतिथि पर यह उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। https://sarthakpahal.com/