सिटी मांटेसरी स्कूल के क्लास रूम में 9वीं के छात्र की पढ़ाई के दौरान हार्ट अटैक से मौत
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में सिटी मांटेसरी स्कूल में एक 9वीं के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पढ़ाई के दौरान क्लास में बच्चे की मौत हुई है। अचानक हुई इस मौत से स्कूल-प्रशासन सकते में आ गया। बच्चा 9वीं क्लास का छात्र था। प्रथम दृष्ट्या हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, असली कारण जांच के बाद ही सामने आ पाएगा।
जानकारी के अनुसार पूरा मामला लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल अलीगंज ब्रांच का है। यहां 9वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र की कल बुधवार को तबीयत अचानक बिगड़ गई। क्लास में पढ़ते-पढ़ते वो बेहोश हो गया। लोगों को समझ नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है। आनन-फानन छात्र को अस्पताल ले जाने के लिए स्कूल के लोग दौड़ पड़े, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। छात्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। https://sarthakpahal.com/
टीचर ने क्या बताया?
क्लासरूम में मौके पर मौजूद एक टीचर ने बताया कि बुधवार (20 सितंबर) को 9वीं का छात्र अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसके बाद छात्र को पंप करने की कोशिश की गई। उसके हाथ-पैर भी दबाए गए, पानी पिलाने की कोशिश की गई, लेकिन छात्र होश में नहीं आया। इसके बाद तत्काल उसे पास के अस्पताल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर, छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन जांच की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें बच्चे के बारे में दोपहर करीब 1 बजे जानकारी मिली। बता दें कि सिटी मोंटेसरी स्कूल लखनऊ का जाना-माना शिक्षण संस्थान है। ऐसे में इस घटना के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल, जांच के बाद ही सारी चीजें साफ हो पाएंगी।
विदित हो कि पिछले कुछ समय से युवाओं में हार्ट अटैक की घटनाएं काफी बढ़ी हैं। किसी को जिम में, तो किसी को राह चलते हार्ट अटैक की खबरें सोशल मीडिया पर आती रहती हैं। आम लोगों के साथ कई सेलिब्रिटी भी ऐसी घटनाओं का शिकार बन चुके हैं।