भारत सरकार का बड़ा फैसला, कनाडा के लिए वीजा सेवा तत्पाल प्रभाव से निलंबित
कनाडा में भारतीय मिशन की ओर से वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। अगले आदेश तक वीजा सेवा निलंबित रहेगी। भारतीय मिशन की ओर से इस संबंध में अहम नोटिस जारी की गई है। भारत वीजा एप्लिकेशन सेंटर कनाडा की ओर से कहा गया है कि 21 सितंबर से भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है। आगे के अपडेट के लिए बीएलएस वेबसाइट पर चेक करें।
जानकारी के मुताबिक, कनाडाई नागरिकों के वीजा आवेदनों की प्रारंभिक जांच का काम करने वाली निजी एजेंसी बीएलएस इंटरनेशनल के अनुसार, बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड दुनिया भर में सरकारी और राजनयिक मिशनों के लिए एक भारतीय आउटसोर्सिंग सेवा प्रदाता है। कंपनी वीजा, पासपोर्ट, कांसुलर, सत्यापन और नागरिक सेवाओं का प्रबंधन करती है। बीएलएस इंटरनेशनल की ओर से इच्छुक वीजा आवेदकों को सलाह दी गई है कि आगे की अपडेट बीएलएस वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जाएगी। https://sarthakpahal.com/
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के हालिया बयान ने दोनों देशों के रिश्तों में तनाव पैदा कर दिया है। कनाडा की तरफ से भारत जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी किए जाने के भारत ने खालिस्तान समर्थकों के खतरे के मद्देनजर भारतीय नागरिकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की थी। बता दें कि कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर पहले ही प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय एजेंटों की संलिप्तता का आरोप लगाया है। जिसके बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में खटास आ गयी है। अब कनाडाई नागरिकों के लिए भारत सरकार ने वीजा सेवाएं निलंबित करने का फैसला किया है।