देश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरवीडियोशिक्षा

‘मेरी उमर के बेरोजगारों…’, बेरोजगारी पर युवाओं का धमाकेदार गाना वायरल, देखें video

Listen to this article

सार्थकपहल। अक्सर लोग बेरोजगारी जैसे मुद्दे को सरकार के सामने नाराजगी के साथ उठाकर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं, लेकिन कुछ युवाओं ने इसके लिए एक मजेदार रास्ता चुना है। उन्होंने बेरोजगारों की व्यथा को एक गाने के जरिए उतार दिया, जो रातोंरात वायरल हो गया।

देश और दुनिया में बेरोजगारी एक ऐसा मुद्दा है जो कभी खत्म ही नहीं होता। चाय की दुकान हो या नुक्कड़, हर जगह ये हमेशा ही चर्चा का विषय बना रहता है। वहीं इसको लेकर अक्सर मीम भी खूब वायरल होते रहते हैं। इसी तरह में कुछ युवाओं ने बेरोजगारी पर एक मजेदार वीडियो बनाया और वे सोशल मीडिया पर छा गए।

दरअसल, सबसे पहले बिहार के भागलपुर के रहने वाले यूट्यूबर आदर्श आनंद ने कुछ दिन पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमे उन्होंने ऋषि कपूर के मशहूर गाने ‘मेरी उमर के नौजवानों’ को रीमिक्स किया है। वहीं अब इस गाने पर कुछ युवकों का नया वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह गाना कर्ज फिल्म के गाने ऊं शांति ऊं की धुन पर बनाया गया है।

इसमें कुछ लड़के किसी म्यूजिक बैंड की तरह खड़े हैं। एक के हाथ में गिटार है तो एक के पास ड्रम की तरह सजी स्टील की बाल्टियां। वहीं किसी ने कंघी को माइक बनाया हुआ है। सबकी आंखों पर रंगीन चश्मे हैं और वे किसी रॉकस्टार की तरह परफॉर्म कर रहे हैं। उनमें से एक गाना शुरू करता है- ‘हे क्या तुमने कभी कोई फॉर्म फिल किया? रेलवे को चार सौ एक्स्ट्रा दिया, मैंने भी दिया। ला… ला… ला… मेरी उमर के बेरोजगारों जाति धर्म के चश्मे उतारो। देखो ये कमिशन, दे रहे हैं हमको टेंशन। यूपीएसएससी, एसएससी, रेलवे हर कोई खेलता है छात्रों से खेल वे, लेते नहीं हैं एग्जाम यूंहीं साल हमारे बर्बाद करते।’

किसी ने मजे लेते हुए कहा- हम भी बेरोजगार हैं इनके दर्द को समझ सकते हैं। वहीं किसी और ने कहा- कमाल हो गया.. छा गए भाई लोग। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button