बीडीसी मेंबर ने तीसरे बच्चे को दिया जन्म, अब जा सकती है कुर्सी
गोपेश्वर। पोखरी ब्लाॅक की जिलासू बीडीसी मेंबर सलमा बेगम ने तीसरे बच्चे को जन्म दिया है। जिसके बाद उनकी सदस्यता को लेकर क्षेत्र में चर्चाएं तेज हो गई हैं। खंड विकास अधिकारी कार्यालय को जानकारी होने पर मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही गई है।
1 सितम्बर को पैदा हुआ था तीसरा बच्चा
जानकारी के अनुसार क्षेत्र पंचायत सदस्य सलमा बेगम ने बीती 1 सितम्बर को उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में अपनी तीसरी संतान को जन्म दिया है। वह 2 सितम्बर को अस्पताल से घर लौट गई। बीडीसी मेंबर ने अस्पताल में पहले से ही अपने दो बच्चे होने की जानकारी दर्ज करवाई थी। ऐसे में अब पंचायती राज अधिनियम 2016 में किये गये प्रावधानों के अनुसार तीन बच्चे वाला प्रत्याशी पंचायतों में चुनाव के अयोग्य होता है। https://sarthakpahal.com/
इतने दिनों बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई
वहीं निर्वाचन के बाद तीसरी संतान होने पर उसकी सदस्यता समाप्त करने का व्यवस्था की गई है, लेकिन 21 दिन बाद भी इस मामले में पंचायती राज विभाग और खंड विकास अधिकारी कार्यालय की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है।
बीडीसी मेंबर पोखरी ब्लाक की तीसरी संतान होने की बात सामने आई है। मामला संज्ञान में आने के बाद मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
पन्ना लाल आर्य, खंड विकास अधिकारी, पोखरी