टोरंटो में छात्र कार्तिक वासुदेव की गोली लगने से मौत

गाजियाबाद। कनाडा के टोरंटो में ग्लोबल मार्केटिंग की पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्र कार्तिक वासुदेव की गोली लगने से मौत हो गई। छात्र के पिता हितेश का कहना है कि घटना गुरुवार सुबह टोरंटो के एक रेस्टोरेंट के बाहर हुई थी। दोस्तों ने कार्तिक वासुदेव के गुम होने की सूचना पिता हितेश को दी थी। पिता और परिवारीजनों ने छात्र के शव को भारत लाने की मांग की है।
हितेश वासुदेव आईटी कंपनी में इंजीनियर हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा चार जनवरी को कनाडा के टोरंटो में ग्लोबल मार्केटिंग की पढ़ाई करने के लिए गया था। वह एक रेस्टोरेंट में पार्टटाइम जाब भी कर रहा था। कालेज से पढ़ाई करने के बाद वह सीधे फ्लैट पर आता था, फिर दोपहर बाद रेस्टोरेंट में पार्ट टाइम काम करने लिए जाता था।
गुरुवार को जब वह रेस्टोरेंट से बाहर निकलकर एक सबवे के पास खड़ा था, तभी बदमाश ने उसे गोली मार दी। लोगों ने तुरंत कार्तिक वासुदेव को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया है, सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के लोग और रिस्तेदार परिवारीजनों को सांत्वना देने उनके घर पहुंच रहे हैं। हितेश वासुदेव ने कहा कि कनाडा पुलिस से संपर्क कर वह जल्द भारतीय दूतावास की मदद से कार्तिक के शव को घर लेकर आएंगे।
ताजा और तेज खबरों के लिए https://sarthakpahal.com/