
प्रतापगढ़। एक परिवार पर नाग-नागिन जोड़ा कहर बनकर टूटा। पहले इस जोड़े ने सगे भाइयों को डसा, उनकी मौत हो गई। तीन दिन बाद बच्चों के पिता पर हमला किया, जिनकाअस्पताल में इलाज चल रहा है। नाग-नागिन का जोड़ा उसी घर में तीन दिन रहा। काफी मुश्किल से सपेरों ने नाग-नागिन जोड़े को पकड़ा है।
दरअसल, रोंगटे खड़े करने वाला यह मामला यूपी प्रतापगढ़ के लालगंज कोटवा के धधुआ गाजन गांव का है। गांव के बबलू यादव दूसरे शहर में काम करते हैं। गांव में उसकी पत्नी और दो बेटे 9 साल का अगम और 7 साल अर्णव रह रहे थे। 17 सितंबर की रात को नाग-नागिन (कोबरा सांप) का जोड़ा बबलू के घर में घुस गया और चारपाई पर सो रहे दोनों भाइयों को डस लिया। बेटों का शोर सुन बबलू की पत्नी उनके पास पहुंची तो उसने नाग-नागिन के जोड़े को भागते हुए देखा।
परिजनों ने दोनों भाइयों की पहले झाड़-फूंक कराने के बाद अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बेटों की मौत होने की सूचना मिलने पर बबलू बदहवाश भागा-भागा गांव पहुंचा। गांव के लोगों ने किसी तरह बबलू और उसकी पत्नी को संभाला।
शासन द्वारा आठ लाख रुपए का मुआवजा पिता ने ठुकराया
सगे भाइयों की सांप के काटने से मौत होने की खबर पाकर लालगंज एसडीएम गांव पहुंचे थे। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांप के काटने पर होने पर मौत पर मिलने वाले आर्थिक मदद के तौर पर आठ लाख रुपये के चेक बबलू को दिए। बेटों को खो चुके माता-पिता ने चेक लेने से मना कर दिया। बबलू ने एसडीएम से कहा ‘मेरा तो सब कुछ यही (बेटे) थे साहब, अब मैं पैसे लेकर क्या करूंगा।’
कानपुर से पहुंचे सपेरों ने पकड़ा नाग-नागिन का जोड़ा
नाग-नागिन इलाके में ही मौजूद थे। पहले स्थानीय सपेरों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। इसके बाद कानपुर से सपेरों को बुलवाया गया। तब कहीं जाकर यह जोड़ा पकड़ में आ सका। https://sarthakpahal.com/