नयार नदी से पांचवें दिन एक युवक का शव बरामद, लापता 3 लोगों की अभी तलाश जारी
पौड़ी। 21 सितंबर की रात पौड़ी के पाबौ में हुई कार दुर्घटना में लापता चार युवकों में एक युवक का शव पुलिस ने पांचवें दिन सोमवार को नयार नदी से बरामद कर लिया है। शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया गया है। जबकि तीन अन्य युवकों का अभी तक तक पता नहीं चल सका।
दरअसल, 21 सितंबर की रात पाबौ से 200 मीटर आगे एक कार नयार नदी में समा गई थी। इस दौरान पुलिस ने घटना वाले दिन ही एक युवक का शव बरामद कर लिया था, जबकि उसके चार साथी लापता थे। पांच दिन से पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस के जवान युवकों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। सोमवार को फिर नयार नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान टीम ने एक शव बरामद किया। https://sarthakpahal.com/
शव की शिनाख्त के लिए लापता युवकों के परिजनों को बुलाया गया। जिन्होंने मृतक की पहचान अमनदीप रावत पुत्र मनोज रावत निवासी चिपलघाट के रूप में की। पाबौ चौकी प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया है। अब तक दो शव बरामद हो चुके हैं, बाकी तीन लोगों की तलाश अभी भी जारी है।