स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत सार में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित, देखिये video
यमकेश्वर। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत सार में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। नौ साल पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में स्वच्छता के लिए एक स्पष्ट संदेश देकर आह्वान किया था। तभी से स्वच्छता एक राष्ट्रीय स्वभाव परिवर्तन बन गया और हर किसी की जुबान पर स्वच्छ भारत मिशन एक घरेलू नाम की तरह छा गया। स्वच्छ भारत मिशन के 9 साल के उपलक्ष्य में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा-स्वच्छता ही सेवा 2023 का आयोजन किया जा रहा है।
इसी उपलक्ष में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत ग्राम पंचायत सर में 26 सितम्बर को स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें गांव की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ में प्रथम रही विधाता देवी, दूसरे नंबर पर सीमा देवी, तीसरे नंबर पर पूजा देवी और चौथे नंबर पर दीपा देवी रही, जिन्हें बाद में पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी कार्यक्रम के अंतर्गत गांव में ही एक नृत्य का कार्यक्रम में रखा गया, जिसमें मेरी बामणी… पर मोनिका और सरला देवी ने खूबसूरत नृत्य कर समां बांध दिया। इनके नृत्य की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है। इनके नृत्य की एक झलक देखिये
1 अक्टूबर को बृहद कार्यक्रम आयोजित
1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 1 घंटे के श्रमदान की अपील की गयी है, जो गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर बापू को ‘स्वच्छांजलि’ होगी। इस अवसर पीएम मोदी ने लोगों का आह्वान किया कि 1 अक्टूबर रविवार को सुबह 10 बजे स्वच्छता पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। आप भी समय निकालकर स्वच्छता से जुड़े इस अभियान में सहयोग करें। आप भी अपनी गली, आस-पड़ोस, किसी पार्क, नदी, झील या किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर इस स्वच्छता अभियान में शामिल हो सकते हैं। https://sarthakpahal.com/