
देहरादून। ड्यूटी के दौरान नशे में धुत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर के चिकित्सक दिनेश चंद्र सेमवाल पर शासन ने कड़ी कार्रवाई की है। संविदा पर तैनात डाक्टर साहब की सेवा समाप्त कर दी गयी है। पिछले एक पखवाड़े में स्वास्थ्य की ओर से यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की गयी है। डाक्टर का साहब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
एक पखवाड़े में दूसरी बड़ी कार्रवाई
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक एवं प्रभारी स्वास्थ्य सचिव डा. आर. राजेश कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। ड्यूटी के दौरान नशे में धुत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर केंद्र के चिकत्सक को हटा दिया गया है। इससे पहले अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय में तैनात एक डाक्टर के नशे में ड्यूटी करने पर उसे भी सेवा से मुक्त किया जा चुका है।
संविदा चिकित्सक इमरजेंसी में तैनात था
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर की इमरजेंसी में तैनात संविदा चिकित्सक डा. दिनेश चंद्र सेमवाल का एक वीडियो प्रसारित हुआ है। मरीज उनसे एक मरीज को डिस्चार्ड करने को कह रहे हैं, लेकिन वह लड़खड़ाती आवाज में जवाब दे रहे हैं। परिजनों से बहस करने पर उन्होंने मोबाइल में इसकी वीडियो भी बना ली।
बोला, हां मैंने शराब पी है, मैं झूठ नहीं बोलता
वीडियो के संबंध में जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हां मैंने शराब पी है, मैं झूठ नहीं बोलूंगा। यह घटना रविवार की है। चिकित्सक जिला रुद्रप्रयाग से सीएमएस पद पर सेवानिवृत्त हुए हैं और इस समय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर तैनात थे। अस्पताल प्रशासन ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए डाक्टर की सेवा समाप्त कर दी।
ड्यूटी के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नहीं
प्रभारी सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि डाक्टर का ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में होना चिकत्सकीय लापरवाही को दर्शाता है। ये डाक्टर के कर्तव्य का उल्लंघन है और इस कारण मरीज जो डाक्टर को भगवान समझता है, उसके लिए खतरा पैदा हो सकता है। ऐसे कार्य से स्वास्थ्य विभाग की छवि धूमिल हुई है। ऐसे में अनुबंध की शर्तों के तहत उक्त डाक्टर की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है।
ड्यूटी के दौरान डाक्टरों का इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त करने लायक नहीं है। ऐसे डाक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। सीएचसी रायपुर में तैनात चिकत्साधिकारी डा. सेमवाल नशे में थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद कार्रवाई की गयी है।
डा. आर राजेश कुमार, सचिव स्वास्थ्य
ताजा और तेज खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/