
नोएडा। नोएडा में सड़क पर मौजूद कत्ते को कार सवार ने जानबूझकर कुचल दिया। उसकी यह घिनौनी हरकत मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इसमें साफ नजर आ रहा है कि कुत्ता सड़क पार करने की कोशिश में था, मगर, कार को देखकर वह रुक गया। ड्राइवर ने जानबूझकर कुत्ते पर कार चढ़ा दी। घटना में कुत्ते की मौत हो गई है। घटना ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमिकरोन 2 की है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग आरोपी कार चालक को गिरफ्तार किए जाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि कोई शिकायत मिलती है तो जांच की जाएगी।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमिकरोन 2 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जो कि 4 अक्टूबर का है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक कुत्ता सड़क पर आ जाता है। ऐसा लग रहा है जैसे वह सड़क उस पार जाने की कोशिश कर रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रही कार को देखकर रुक जाता है। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
जानबूझकर कुत्ते को कुचला
इसी दौरान सड़क की दूसरी ओर से तेज रफ्तार इको कार चली आ रही होती है। इको ड्राइवर कार को लहराते हुए कुत्ते के पास लाता है और उसे बेरहमी से कुचल कर मौके से भाग निकलता है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कुत्ता कार के काफी दूर खड़ा हुआ था, फिर भी ड्राइवर ने कार लहराई और कुत्ते पर चढ़ा दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग आरोपी कार चालक को गिरफ्तार किए जाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि कोई शिकायत मिलती है तो जांच की जाएगी।