उत्तराखंडबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिकस्वास्थ्य

पौड़ी गढ़वाल सतपुली के कांस्टेबल सचिन सहित तीन लोगों की टेंपो-बाइक भिड़ंत में मौत

Listen to this article

चमोली। चमोली जिले के बिरही में दो वाहन टेंपो और बाइक की जबर्दस्त टक्कर हो गयी। टेंपो ट्रैवलर की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक में सवार तीन युवकों की मौके पर ही जान चली गई।

बताया जा रहा है कि ये हादसा ओवरटेक करते समय हुआ। मौके पर पुलिस हादसे की जांच कर रही है। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बाइक सवार तीनों युवकों को अस्पताल ले जाने का मौका भी नहीं मिला। उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ये हादसा बदरीनाथ हाईवे पर बिरही बेडूबगड़ में हुआ। बाइक सवार तीन युवकों में दो पुलिस के जवान भी शामिल हैं, जिनकी मौत हुई है। तीसरे मृतक की पहचान की जा रही है। https://sarthakpahal.com/

बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रैवलर बदरीनाथ की तरफ जा रहा था। इसी दौरान बिरही बाजार की तरफ से आ रही बाइक टेंपो ट्रैवलर से जोरदार ढंग से टकरा गई। चमोली थाने के वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। शवों को जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाइक सवार तीनों नशे की हालत में थे. हालांकि मोटरसाइकिल सवारों के नशे में होने की आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है।

मृतकों के नाम
सड़क हादसे में मारे गए तीन युवकों के नाम पौड़ी गढ़वाल सतपुलि निवासी,कांस्टेबल सचिन कुमार, पुलिस लाइन गोपेश्वर, कांस्टेबल जयवीर पुलिस लाइन गोपेश्वर, दीपक पुत्र शिवनाथ निवासी पुराना बाजार चमोली उम्र लगभग 30 वर्ष है।

बदरीनाथ हाईवे पर हुए हादसे में पुलिस लाइन गोपेश्वर में तैनात पौड़ी गढ़वाल निवासी सचिन और जयवीर के साथ ही चमोली के दीपक की मौत हुई है। शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मोटरसाइकिल सवारों का नशे में होने या न होने की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। पोस्टमार्टम के बाद दीपक का परिजनों को सौंप दिया गया है, जबकि पुलिस जवानों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है।
पुलिस अधीक्षक, आपरेशन चमोली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button