बदरी विशाल के दर्शन के बाद चीन सीमा पर ITBP के जवानों से मिले योगी आदित्यनाथ
चमोली। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का केदारनाथ दौरा रद्द होने के बाद बदरीनाथ पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।बदरीनाथ पहुंचने के बाद योगी आदित्यनाथ सबसे पहले भारत-चीन सीमा पर स्थिति माणा बॉर्डर के घस्तोली गांव पहुंचे। बॉर्डर पहुंचने पर योगी ने माणा दर्रे में तैनात जवानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जवानों की हौसला अफजाई की। साथ ही योगी आदित्यनाथ ने राज्य अतिथि गृह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद योगी ने बदरी विशाल के दर्शन किये। इस दौरान उन्होंने मंदिर मे पूजा-अर्चना भी की।
योगी ने सभी आईटीबीपी के सैनिकों से मुलाकात की और उनका परिचय पूछा। वहीं, जवानों के संग यूपी के मुख्यमंत्री भी देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए और योगी ने सैनिकों संग ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। इसके बाद यूपी के सीएम योगी ने यूपी के मुख्यमंत्री राज्य अतिथि गृह का निरीक्षण किया।
सीएम योगी रविवार सुबह बदरीनाथ धाम के दर्शन करेंगे और अगर मौसम सही रहा तो वो केदारनाथ के लिए रवाना होंगे। बता दें, योगी आदित्यनाथ ने नरेंद्रनगर में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक में हिस्सा लेने तीन दिवसीय यात्रा पर उत्तराखंड आए हैं। मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक में हिस्सा लेने के बाद योगी आदित्यनाथ सीधे बदरीनाथ धाम पहुंचे। https://sarthakpahal.com/