चुनावी शंखनाद का काउंटडाउन! पांच राज्यों में चुनावी तारीखों का ऐलान आज
नई दिल्ली। पांच राज्यों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम की 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का आज (सोमवार) ऐलान होगा। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) आज, 9 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम वो राज्य हैं, जहां विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।
चुनावी शंखनाद के वोटिंग काउंटडाउन शुरू
चुनाव आयोग (EC) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावी शंखनाद के साथ ही वोटिंग युद्ध का काउंटडाउन शुरू हो जाएगा। बता दें कि मध्य प्रदेश की 230, राजस्थान की 200, तेलंगाना की 119, छत्तीसगढ़ की 90 और मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव की घोषणा होने वाली है। पांच राज्यों तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में अलग-अलग तारीखों पर समाप्त हो रहा है। ऐसे में नवंबर-दिसंबर तक अलग-अलग चरणों में चुनाव होने की संभावना है।
पांच राज्यों में से मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इसी साल 17 दिसंबर को समाप्त हो जायेगा। वहां मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है, जबकि तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) का शासन है और मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है। वहीं, छत्तीसगढ़ और राजस्थान दोनों ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार है।
मध्य प्रदेश में काफी बदल गया है सीन
मध्य प्रदेश के पिछले चुनाव में बीजेपी सत्ताधारी पार्टी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरी थी। 2023 में भी पार्टी सत्ताधारी दल के रूप में ही उतरेगी लेकिन आज हालात काफी अलग हैं। 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 मतदाता इसका फैसला करेंगे। लोकसभा चुनाव से करीब तीन-चार महीने पहले होने जा रहे विधानसभा चुनाव को 2024 से पहले लिटमस टेस्ट माना जा रहा है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्ता बचाए रखने के लिए जोर लगा रही है तो वहीं विपक्षी कांग्रेस 2018 की तरह सत्ता का सूखा खत्म कराने के लिए। https://sarthakpahal.com/