उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरराजनीति

गांधी आश्रम ने बाजार में उतारा ‘मोदी’ जैकेट और कुर्ता-पायजामा, खूब हो रही खरीदारी

Listen to this article

हल्द्वानी। गांधी आश्रम में इस समय ‘मोदी’ जैकेट और कुर्ता-पायजामा की खूब हो रही खरीदारी हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय-समय पर लोगों को खादी के कपड़े पहनने की अपील करते रहते हैं। खादी के कपड़े पहनकर प्रधानमंत्री मोदी खुद खादी के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। कई राज्यों के मुख्यमंत्री और नेता भी अब प्रधानमंत्री लुक वाले कुर्ता-पायजामा और जैकेट पहन रहे हैं। ऐसे में गांधी आश्रम में विशेष प्रकार के डिजाइन और खादी से बने ‘मोदी’ कुर्ता पजामा और जैकेट की खूब डिमांड है।

गांधी आश्रम ने बाजार में उतारा ‘मोदी’ जैकेट और कुर्ता पायजामा
हल्द्वानी के क्षेत्रीय गांधी आश्रम के सचिव दीपचंद जोशी ने बताया कि गांधी आश्रम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टाइल जैसे ‘मोदी’ कुर्ता पजामा और जैकेट बाजार में उतारा है। जिसकी कीमत 900 से लेकर 3500 रुपए तक है। यह नए उत्पादन कुमाऊं मंडल के सभी गांधी आश्रम के दुकानों पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इस डिजाइनर कुर्ते पजामे और जैकेट की खासियत ये है कि इस उत्पादन को खुद गांधी आश्रम अपने कारीगरों से तैयार करवा रहा है। इसको तैयार करने के लिए विशेष दर्जियों को रखा गया है।

सचिव दीपचंद जोशी ने बताया कि गांधी आश्रम में करीब हर महीने 400 से 500 मोदी सूट की डिमांड हो रही है। प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि का परिणाम है कि पिछले कुछ सालों में खादी के वस्त्रों की बिक्री बढ़ी है और खादी कपड़ों ने कई अहम पड़ाव हासिल किए हैं। उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में चुनाव की तैयारी में लगे जनप्रतिनिधि मोदी कुर्ते पजामे और कोर्ट की डिमांड कर रहे हैं। https://sarthakpahal.com/

ग्राहकों के कलर डिमांड के अनुसार ऑर्डर पर भी कुर्ते पजामे तैयार किया जा रहे हैं। सबसे ज्यादा गेरुआ कुर्ता और कोर्ट की बिक्री हो रही है। यहां तक की जनप्रतिनिधियों के समर्थक अपने नेता के लिए उपहार देने के लिए मोदी कुर्ते पजामे और जैकेट खरीद कर ले जाते हैं। कुर्ता पायजामा तैयार करने के दौरान क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जिसका नतीजा है कि गांधी आश्रम के वस्त्रों में इजाफा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button