उत्तराखंडबड़ी खबरसामाजिकस्वास्थ्य

धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग पर चट्टान के नीचे दबी जीप, नौ लोगों के मरने की आशंका

Listen to this article

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग में थक्ती झरने के समीप पहाड़ी से गिरे चट्टान की चपेट में आने से बोलेरो कैंपर दब गया। हादसे में चालक सहित नौ लोगों की दबकर दर्दनाक मौत की आशंका जताई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि बोलरो वाहन यात्रियों को लेकर धारचूला लौट रहा था। तभी माल्पा और पेलसिती झरने के बीच वाहन के ऊपर विशालकाय चट्टान आ गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एसएसबी, सेना और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे सभी
पिथौरागढ़ से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। पिथौरागढ़ के धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग में थक्ती झरने के समीप पहाड़ी से गिरे चट्टान की चपेट में आने से बोलेरो कैंपर दब गया। दिन में डेढ़ बजे कैंपर वाहन यात्रियों को लेकर धारचूला को लौट रहा था, तभी पहाड़ी से विशालकाय चट्टान जीप के ऊपर गिर गई। सूचना पाकर पुलिस, एसएसबी, सेना, एसडीआरएफ की टीम मौके पर घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। जिस स्थान पर घटना हुई है वह स्थान मालपा और पेलसिती झरने के बीच में स्थित है। घटना स्थल पर नेटवर्क ना होने की वजह से संपर्क नहीं हो पा रहा है। धारचूला गुंजी मोटर मार्ग भारत चीन सीमा को जोड़ती है, जो सीमांत इलाका है।

12, 13 अक्टूबर को पीएम मोदी आ रहे हैं धारचूला
जीप नाबि गांव में होम स्टे चलाने वाले हरीश नबियाल की बताई जा रही है। https://sarthakpahal.com/ धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग सड़क आवाजाही के लिहाज से खतरनाक है। इस सड़क पर कम से कम 50 स्थान ऐसे हैं, जहां से सुरक्षित निकलना किसी चुनौती से कम नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button