वर्ल्ड कप में छक्के, शतक और रनों का अंबार लगाकर रोहित शर्मा ने तोड़ डाले कई रिकार्ड
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 रोमांचक मुकाबलों के साथ आगे बढ़ रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक दो मैच खेले और दोनों में ही शानदार अंदाज में जीत दर्ज की। पहले मजबूत ऑस्ट्रेलिया और फिर अफगानिस्तान को आठ विकेट से रौंद दिया।
भारतीय टीम ने अपना दूसरा मैच बुधवार (11 अक्टूबर) को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेला, जिसमें रोहित शर्मा ने शानदार 84 गेद पर 131 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 16 चौके शामिल थे। इसके दम पर भारतीय टीम ने 273 रनों का टारगेट 2 विकेट गंवाकर 35 ओवरों में ही हासिल कर लिया। रोहित के अलावा कोहली ने नाबाद 55 रन की पारी खेली। भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 7वीं बार 250 या उससे ज्यादा रनों का टारगेट चेज किया है। इसके अलावा कोई भी दूसरी टीम 5 से ज्यादा बार ऐसा नहीं कर सकी है। https://sarthakpahal.com/
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के
556* – रोहित शर्मा, 553 – क्रिस गेल, 476 – शाहिद आफरीदी, 398 – ब्रेंडन मैक्कुलम, 383 – मार्टिन गुप्टिल।
विश्व कप में शतक लगाने वाले पहले भारतीय
हिटमैन रोहित शर्मा दुनिया के अकेले ऐसे प्लेयर बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में अपने सभी 7 शतक अलग-अलग टीमों के खिलाफ लगाए हैं। इनके बाद सचिन ने 6 और संगकारा ने 5 अलग-अलग टीमों के खिलाफ शतक लगाए हैं।
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
2278 – सचिन तेंदुलकर, 1115 – विराट कोहली, 1009* – रोहित शर्मा, 1006 – सौरव गांगुली, 860 – राहुल द्रविड़।
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड
7 – रोहित शर्मा, 6 – सचिन तेंदुलकर, 5 – रिकी पोंटिंग, 5 – कुमार संगकारा।
वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले प्लेयर (पारियों में)
19 – डेविड वॉर्नर, 19 – रोहित शर्मा, 20 – सचिन तेंदुलकर, 20 – एबी डिविलियर्स, 21 – सर विवियन रिचर्ड्स, 21 – सौरव गांगुली।