खेलदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नर

भारत-पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला आज, चेकअप के बहाने हॉस्पिटल तक हुए बुक

Listen to this article

स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट वर्ल्ड कप के ब्लॉकबस्टर मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान से होना है। इस महामुकाबले को लेकर क्रिकेटप्रेमियों में जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है। इस मैच को देखने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात समेत अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में दर्शक मैदान तक पहुंचेंगे। टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, वहीं बाबर आजम के कंधों पर पाकिस्तान की जिम्मेदारी रहेगी। मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खोला जाएगा।

होटल में जगह न मिलने के कारण अस्पताल तक हुए बुक
कुछ दर्शक विदेश से भी भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को देखने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम तक पहुंचने वाले हैं। इस ब्लॉकबस्टर मैच के चलते अहमदाबाद में होटल के रेट काफी बढ़ चुके हैं, ऐसे में कुछ दर्शकों ने हेल्थ चेकअप के बहाने अहमदाबाद के हॉस्पिटल्स में रुकने का इंतजाम किया है। अहमदाबाद मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉक्टर तुषार पटेल ने कहा कि कुछ दर्शकों ने अपने रुकने का इंतजाम हॉस्पिटल में किया है। ये दर्शक सुबह अहमदाबाद में आएंगे और हॉस्पिटल में हेल्थ चेकअप करवा कर दोपहर तक मैच देखने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचेंगे। मैच खत्म होने के बाद वापस हॉस्पिटल में रात्रि के दौरान रुकेंगे।’

अमिताभ, सचिन, रजनीकांत के अलावा कई स्टार करेंगे शिरकत
अहमदाबाद में होने वाले महामुकाबले को देखने के लिए कई जानी-मानी हस्तियां भी मैदान में पहुचेंगी। इनमें अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, सचिन तेंदुलकर, रजनीकांत, आदर पूनावाला शामिल हैं। इस मैच के लिए सुबह 10 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम के दरवाजे दर्शकों के लिए खोल दिए जाएंगे। दोपहर को 12:30 बजे मैदान में मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 12.30 बजे मैदान में आयोजित मनोरंजन कार्यक्रम के लिए अरिजीत सिंह, सुखविंदर सिंह और शंकर महादेवन के संगीत पर मैदान में उपस्थित 1.30 लाख दर्शक झूमते हुए दिखाई पड़ेंगे। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button