उत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नर

पहाड़ी संस्कृति और लोक विरासत पर बनी गढ़वाली फिल्म ‘मीठी’ दिसम्बर में होगी रिलीज

Listen to this article

देहरादून। पहाड़ की संस्कृति और लोक विरासत को दर्शक अब मीठी के माध्यम से सतरंगी परदे पर देख सकेंगे। कलर्ड चैकर्स फिल्म एंड इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने आज एक गढ़वाली फिल्म मीठी की शुरुआत की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने इस फिल्म का मुहूर्त शॉट दिया। उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं। सरकार नई फिल्म नीति से फिल्मों को प्रोत्साहन देने का काम कर रही है।

फिल्म की शूटिंग देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, नोएडा में होगी
कंपनी के निदेशक वैभव गोयल ने कहा कि फिल्म की शूूटिंग 35 दिन चलेगी। फिल्म की शूटिंग गढ़वाल के विभिन्न इलाकों के अलावा नोएडा और रामपुर तिराहे में भी होगी। यह फिल्म दिसम्बर में प्रदर्शित की जाएगी। कंपनी निदेशक वैभव गोयल के अनुसार गढ़वाली फिल्म के लिए 100 से अधिक कलाकारों को एफटीआई और दून फिल्म इंस्टीट्टूट के एक्सपर्ट ने पांच दिनों तक अभिनय के गुर सिखाए हैं। यह गढ़वाली फिल्म में पहली बार हुआ है कि कलाकारों को एफटीआई के एक्सपर्ट ने वर्कशॉप के माध्यम से ट्रेनिंग दी। इन कलाकारों को गढ़वाली फिल्म में लिया गया है। निदेशक वैभव गोयल ने बताया कि फिल्म की शूटिंग देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, नोएडा और रामपुर तिराहा में होगी। दिसम्बर में फिल्म रिलीज कर दी जाएगी।

इस मौके पर फिल्म निर्माता-निर्देशक कांता प्रसाद, वैभव गोयल, सिद्धार्थ बंसल, निखिल जैन, दुबई से आए पिक्सल ग्लैक्सी कंपनी के डायरेक्टर विकास तोमर आदि प्रमुख लोग मौजूद थे। गौरतलब है कि कलर्ड चैकर्स फिल्म एंड इंटरटेनमेंट 2007 से फिल्म, एड फिल्म, एलबम और आउटडोर पब्लिसिटी का कार्य कर रहा है। कंपनी ने इस अवधि में 100 से भी अधिक प्रॉडक्शन किया है। कंपनी ने विश्वस्तर पर दुबई की कंपनी पिक्सल ग्लैक्सी के साथ करार किया है।

नवोदित कलाकारों को मिलेगा मंच
वैभव गोयल का कहना है कि हम चाहते हैं कि उत्तराखंड के प्रतिभावान कलाकारों और नवोदित कलाकारों को एक बेहतर मंच मिले। इसके तहत निकट भविष्य में एक डांस और सिंगिंग शो भी आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि अब तक गढ़वाली फिल्म की लांचिंग के लिए मार्केटिंग और प्रमोशन का अभाव नजर आता रहा है लेकिन कलर्ड चैकर्स कंपनी का फोकस मीठी फिल्म की मार्केटिंग और प्रमोशन पर रहेगा। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button