देहरादून। उत्तराखंड में किस तरह के नकली दवाइयों की सप्लाई का जाल बिछा हुआ है, इसका पर्दाफाश तीन दिन पहले 15 अक्टूबर को ही देहरादून पुलिस ने किया था। देहरादून की रायपुर थाना पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं, आज पुलिस ने इस मामले में एक और बड़ा खुलासा किया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी देश के अलग-अलग राज्यों जैसे- दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत करीब 44 स्थानों पर नकली दवाओं की सप्लाई करता था।
दिल्ली, बिहार, यूपी, एमपी तक होती थी सप्लाई
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपियों ने बीते दो सालों में करीब सात करोड़ रुपए की नकली दवाइयों की सप्लाई की जा चुकी है। दिल्ली के अलावा यूपी, एमपी तथा बिहार के कई जगहों पर इन नकली दवाओं को बेचा जा चुका है। बीते सितंबर महीने में ही आरोपियों ने दिल्ली में 90 लाख रुपए की नकली दवाई सप्लाई की थी। https://sarthakpahal.com/
नकली दवाइया जब्त करने की कार्रवाई शुरू
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी ने जिन प्रदेशों या शहरों में नकली दवाइयों की सप्लाई की है, उनको जब्त करने का कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए पुलिस की स्पेशल टीमों का गठन करके उन प्रदेश में भेजा गया है। इसके साथ ही ड्रग कंट्रोलर देहरादून को भी कहा गया है कि वो उन सप्लायरों की सूची उन्हें उपलब्ध कराए, जिनको आरोपी ने नकली दवाई सप्लाई की थी।
आरोपियों की बैंक खाते फ्रीज किए
देहरादून एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक आरोपियों के बैंक खाते से करीब 23 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन भी हुआ था। उन खातों को भी फ्रीज कर दिया गया है। साथ ही वाणिज्य कर विभाग संपर्क कर आरोपियों की बैंक खातों की पूरी जानकारी ली जा रही है।