उत्तराखंडबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

167 आंगनबाड़ी कार्यकत्री बनीं सुरवाइजर, CM पुष्कर धामी ने सौंपा नियुक्ति पत्र

Listen to this article

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवनियुक्त आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी वर्करों को सुपरवाइजर पद के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस मौके सीएम धामी ने सुपरवाइजर पद में नियुक्त समस्त आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी वर्करों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि समाज में आंगनबाड़ी वर्करों की भूमिका मां यशोदा की तरह है। जो बच्चों के पोषण से लेकर उनके बेहतर भविष्य की नींव रखती हैं। साथ ही कहा कि सरकार लगतारा आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति को मजबूत कर रही है।

बच्चों के बेहतर भविष्य में आंगनबाड़ी बहनों की समाज में अहम भूमिका
दरअसल, उत्तराखंड में 167 आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी वर्करों को सुपरवाइजर पद में नियुक्ति दी गई है। जिन्हें आज देहरादून में नियुक्त पत्र सौंपा गया। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि दुर्गाष्टमी के पावन पर्व पर यह नियुक्ति और भी विशेष हो जाती हैं। सभी मातृशक्ति मां दुर्गा के समान ही हैं। आंगनबाड़ी बहनों की समाज में अहम भूमिका है, शिशुओं को बेहतर संस्कार देने का काम अत्यंत प्रशंसनीय है। सभी आंगनबाड़ी बहनें मां यशोदा के समान हैं, जो बच्चों के पोषण से लेकर उनके बेहतर भविष्य की नींव तैयार करने में विशेष योगदान दे रही हैं।

3,940 आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण को केंद्र की स्वीकृति
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल भारत के लक्ष्य को साकार करते हुए आंगनबाड़ी बहनों के मानदेय को भी डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित करने का काम किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में 3,940 आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण के लिए स्वीकृति दी है। इन भवनों का निर्माण 462 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा।

सीएम धामी ने कहा कि महिलाओं के उत्थान को लेकर सरकार तेजी से काम कर रही है। लखपति दीदी योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, महिला स्वयं सहायता समूह के लिए विशेष कोष का गठन किया गया है, ताकि, महिलाएं और सशक्त के साथ मजबूत हो सके। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button